चेन्नई,23 जुलाई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज चेन्नई पहुंचे और वायु सेना के विमान एएन-32 के कल लापता हो जाने के बारे में सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की एवं क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इस बीच,विमान की तलाश के लिए व्यापक खोज अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है। श्री पर्रिकर विशेष विमान से ताम्बरम वायुसेना स्टेशन पहुंचे और वायु सेना,नौसेना एवं तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ तलाशी अभियानों की स्थिति की जानकारी ली । अधिकारियों ने उन्हें तलाशी अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इसके बाद उन्होंने उस इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। विमान ने कल सुबह साढ़े आठ बजे वायुसेना के ताम्बरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। निर्धारित समय के अनुसार इस विमान को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था लेकिन आठ बजकर 45 मिनट पर इसे रडार पर अंतिम बार देखा गया। तलाशी अभियान के लिए पूर्वी नौसेना कमान ने दो पी8आई समुद्री गश्ती विमान,दो डोर्नियर विमान और 13 जहाजों सहित कई हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। पूर्वी नौसेना कमान ने बंगाल की खाड़ी में अलग-अलग मिशन पर तैनात चार जहाजों को भी तलाशी अभियान में लगा दिया है। गौरतलब है कि इस विमान पर चालक दल के छह सदस्य,भारतीय वायुसेना, सेना और तटरक्षक बल के 15 जवान और आठ नागरिक सहित 29 लोग सवार थे। यह विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की नियमित कूरियर उड़ान पर था।
रविवार, 24 जुलाई 2016
पर्रिकर ने लापता विमान के तलाशी अभियान का लिया जायजा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें