80 दिन बाद ख,ुला प्राचार्य कक्ष का ताला, कुल सचिव ने अट्र्स काॅलेज पहुंच खोलवाया ताला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जुलाई 2016

80 दिन बाद ख,ुला प्राचार्य कक्ष का ताला, कुल सचिव ने अट्र्स काॅलेज पहुंच खोलवाया ताला

  • वि.वि. इंजीनियर ने काॅलेज व छात्रावास का लिया जायजा, क्लासेस हुए शुरु, छात्रों के निलंबन वापसी तथा परीक्षाआंे की अधिसूचना जारी।

patna-arts-college-open
पटनाः-पटना आट्र्स काॅलेज में 80 दिनों बाद आज प्राचार्य कक्ष का ताला खुला। पटना वि.वि. कुलसचिव संजय कुमार सिन्हा ने आट्र्स काॅलेज पहुंच ताला खोलवाया तथा नये प्राचार्य प्रो. अरुण कमल को प्राचार्य कक्ष में प्रवेश दिलवाया। कुल सचिव ने काॅलेज के निलंबित 8 निर्दोष छात्रों के निलंबन वापसी की अधिसूचना पी.यू. प्रशासन द्वारा जारी करने की भी बात कही। उन्होंने प्राचार्य व शिक्षकों के साथ बैठक कर काॅलेज मंे नियमित कक्षाआंे का संचालन व अन्य छात्र समस्याओं की जानकारी ली तथा छात्र-छात्राओं को विश्वास में लेकर चलने की बात कही। 

कुल सचिव के निर्देश पर वि.वि. अभियंता सचिन दयाल ने छात्रावास व महाविद्यालय का जायजा लिया। इंजीनियर ने छात्रावास में बिजली की वायरिंग, पानी की टंकी, बाथरूम की जर्ज स्थिति में बदलाव के लिए कल गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कराने की बात कही। छात्र के 80 दिन आंदोलन के समाप्ति के बाद आज पहली बार क्लासेज शुरु हुए तथा वाईफाई का कनेक्शन शुरु हुआ। छात्र-छात्रायें ई-लाईब्रेरी में बैठे।  गौरतलब है कि पूर्व प्राचार्य चन्द्रभूषण श्रीवास्तव 25 अप्रैल के बाद से ही गायब है। मौके पर मौजूद ए.आई.एस.एफ. व एस.सी. एस.एफ. के छात्र नेताआंे ने कुल सचिव को किये गये वायदे को पूरा कराने के लिए ध्न्यवाद किया। और एकैडमिक गतिविधि को पूरा कराने में हरसभंव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर उपस्थित ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य परिषद् सदस्य अभिषेक आनन्द, जिला सह सचिव-साजन झा, एस.सी. एस. एफ. के संयोजक वीरचन्द कुमार, अध्यक्ष गौरव कुमार, सचिव मुकेश कुमार, बिपिन कुमार, प्रीति कुंमारी, सुनील कुंमार, विक्की कुमार, दीवाकर, मन्टू आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: