पटना लाॅ काॅलेज के छात्रों का विश्वविद्यालय मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जुलाई 2016

पटना लाॅ काॅलेज के छात्रों का विश्वविद्यालय मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

  • एलएल॰बी॰ प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित करान सत्र 2015-16 में हो रहे देरी के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा

patna-law-college-protest
पटना, आज दिनांक 20.07.2016 को पटना लाॅ काॅलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। एलएल॰बी॰ प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं किये जाने तथा एलएल॰बी॰ द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित नहीं किये जाने को लेकर छात्र आक्रोशित थे। आक्रोशित छात्र वि॰वि॰ प्रशासन के लापरवाही के खिलाफ जोरदार नारा लगाते हुए विश्वविद्यालय मुख्य गेट पर पहुँचा। छात्रों द्वारा पहले से दिये सूचना के बावजूद कोई भी अधिकारी छात्रों से वार्ता नहीं की जब छात्र जुलूस के शक्ल में वि॰वि॰ गेट पर पहुँचे तो गेट बन्द कर दिया गया छात्र वार्ता की मांग कर रहे थे। जब वि॰वि॰ प्रशासन वार्ता के लिए नहीं बुलाई तो छात्र गेट पर ही जमें रहे जिससे वि॰वि॰ के काम-काज पर असर पड़ा। छात्र वहीं पर सभा की जिसकी अध्यक्षता ए॰आई॰एस॰एफ॰ जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय ने की। सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य परिषद् सदस्य सह लाॅ काॅलेज के छात्र सुशील उमाराज ने कहा कि वि॰वि॰ प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय कर रही है जो कहीं से भी उचित नहीं लगता।

उन्होंने कहा कि 6 महीने से ऊपर हो गये एलएल॰बी॰ प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिए हुए। परीक्षा परिणाम के लिए वि॰वि॰ प्रशासन अभी तक कोई पहल नहीं की है। जबकि छात्र लगातार आवेदन के माध्यम से वि॰वि॰ प्रशासन को अवगत कराते रहा है। प्रशासन समय रहते समस्या नहीं सुलझा पाती है तो छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा। जिस पर वि॰वि॰ प्रशासन चुप्पी तोड़े। सभा को संबोधित करते हुए लाॅ काॅलेज की छात्रा सोनी कुमारी ने कहा कि हम छात्रों की क्या गलती है वि॰वि॰ प्रशासन के लापरवाही के चलते 355 छात्रों का भविष्य को बर्बाद करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि वि॰वि॰ प्रशासन हमारी समस्या को अनदेखी करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा जिसकी जवाबदेही वि॰वि॰ प्रशासन की होगी। छात्र कल दिनांक 21.07.2016 को लाॅ काॅलेज परिसर में बैठक कर आगे आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।  प्रदर्शन में उपस्थित छात्र सुमन सौरभ, अनुरंजन, शेखर यादव, सुधा कुमारी, रुचि कुमारी, सोनी कुमारी, राजन कुमार, कुणाल कुमार, गुरुदयाल, अनुराग शुक्ला, विपिन, प्रियरंजन देव आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: