मुंबई, 24 जुलाई, उच्चतम न्यायालय के जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशें मंजूर करने के बाद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष शरद पवार ने इस फैसले का सम्मान करते हुये अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। शीर्ष अदालत ने एक आदेश में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में आमूल चूल बदलाव के लिये जस्टिस आर एम लोढा के नेतृत्व में बनी समिति की अधिकांश सिफारिशें मंजूर करते हुये 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को इसका सदस्य बनने पर रोक लगा दी है। 76 वर्षीय शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुये जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा, “मुझे सन्यास लेने पर बेहद खुशी होगी। एमसीए उच्चतम न्यायालय के सभी सुझावों का सम्मान करता है लेकिन हमें एक दो मुद्दों पर चीजें स्पष्ट करनी होगी जैसे महाराष्ट्र में जहां तीन क्रिकेट संघ हैं। हमें रोटेशन नीति पर कड़ी आपत्ति है।” उन्होंने कहा, “हम उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार संघ के संविधान में परिवर्तन करेंगे और इसके लिये एक समिति का गठन करेंगे।” उल्लेखनीय है कि पवार वर्ष 2005 से 2008 तक बीसीसीआई के चेयरमैन रहे थे जबकि वर्ष 2010 से 2012 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अौर पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवार के इस्तीफा देने के बाद दो अन्य दिग्गज क्रिकेट प्रशासकों श्रीनिवासन और निरंजन शाह पर भी अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ जायेगा। 71 वर्षीय श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं जबकि 72 वर्षीय शाह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मुखिया हैं।
सोमवार, 25 जुलाई 2016
पवार एमसीए के अध्यक्ष पद से देगें इस्तीफा
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें