देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार की जिम्मेदारी लें प्रधानमंत्री- तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 जुलाई 2016

देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार की जिम्मेदारी लें प्रधानमंत्री- तेजस्वी

पटना 25 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को दलित विरोधी करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में दलितों पर लगातार बढ़ रही घटनाओं की जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री बच नहीं सकते। 

श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भाजपा शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार की एक नई और खतरनाक प्रवृत्ति उभरी है। ‘ गो संरक्षण’ के नाम पर भाजपा शासित राज्यों में दलितों को अपमानित करने के साथ ही उनकी बर्बर तरीके से पिटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि तथाकथित गौ रक्षा दल के सदस्य जिन्हें गाय संरक्षण की कोई चिंता तो नही हैं लेकिन वे सांप्रदायिकता के आधार पर समाज को विभाजित करने में अधिक रुचि रखते हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने गुजरात के उना की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह दलितों पर अत्याचार की केवल एक घटना नहीं थी बल्कि हरियाणा , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी ऐसी घटनायें सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में ही सर्वाधिक ‘वध घर’ मौजूद हैं। वर्तमान केन्द्र सरकार के शासनकाल में ही बीफ का निर्यात में वृद्धि देखी जा ही है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ‘गौ संरक्षण’ के नाम पर दलितों पर क्रूरता एक गंभीर मामला है और ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: