सरकार का स्कूल खुलने का दावा,पुलिस ने कहा कर्फ्यू लागू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

सरकार का स्कूल खुलने का दावा,पुलिस ने कहा कर्फ्यू लागू

police-government-contradiction-kashmir
श्रीनगर, 21 जुलाई, जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी के कुछ जिलों में छुट्टियों के खत्म होने के बाद स्कूलों के खुलने का दावा किया है हालांकि पुलिस केे प्रवक्ता ने पूरी घाटी में कर्फ्यू लागू रहने की बात की है। स्कूली शिक्षा की आयोग सचिव शालीन काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटी के स्कूलों के अलावा जम्मू के विंटर क्षेत्र के स्कूल भी छुट्टियों के बाद खुल गए। ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों में जहां सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई वहीं शहरी और कस्बाई क्षेत्रों में बंद का पूरा असर देखने को मिला। पिछले वर्ष आई बाढ़ के बाद मार्च 2015 से ही बिना किसी अवकाश के चल रहे स्कूलों में एक जुलाई से ही मानसून की छुट्टियां घोषित कर दी गई थी। लेकिन इस दौरान 50 से भी अधिक ट्यूशन केंद्रों में सक्रिय रुप से शैक्षिक कार्य सुचारु रुप से चालू था। 

कोई टिप्पणी नहीं: