नयी दिल्ली, 20 जुलाई, कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराने संबंधी अपने बयान को लेकर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अदालत में मुकदमा लड़ेंगे। राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आज यूनीवार्ता से कहा कि श्री गाँधी इस मामले में अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे और जरूर मुकदमा लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या के बाद तत्कालीन गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस. पर प्रतिबंध लगाया था और यह कैबिनेट का फैसला था। उन्होंने कहा कि उस मंत्रिमंडल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी शामिल थे। इसलिए राहुल गाँधी ने कोई गलत बयान नहीं दिया है।
गौरतलब है कि कल पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कहा था कि श्री गाँधी इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे। उच्चतम न्यायालय ने कल इस मामले पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी कि श्री गाँधी अपने बयान के लिए माफी मांगे या मुकदमे का सामना करें। अदालत का कहना था कि श्री गांधी को एक संगठन की सार्वजनिक निंदा नहीं करनी चाहिए थी अगर उन्होंने खेद नहीं जताया तो उन्हें मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। श्री गांधी पर आरोप है कि उन्होंने गत वर्ष 06 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे में एक चुनावी रैली में कहा था कि संघ के लोगों ने गाँधी जी की हत्या की थी। उनके इस बयान के विरोध में संघ के राजेश कुंटे ने भिवंडी के मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। इस पर श्री गांधी इस अपराधिक मानहानि के मुकदमे को खारिज कराने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें