स्वदेश पहुंची जुडिथ डिसूजा: मोदी, सुषमा से मिलीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2016

स्वदेश पहुंची जुडिथ डिसूजा: मोदी, सुषमा से मिलीं

rescued-judith-arrives-back-homer-from-afghanistan
नयी दिल्ली 23 जुलाई अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग एक महीने पहले अगवा हुई भारतीय महिला जुडिथ डिसूजा आज सकुशल स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वाेहरा के साथ जुडिथ यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह बजे पहुंची,जिसके बाद उन्होंने सुश्री स्वराज के साथ श्री मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर और जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने जुडिथ से मुलाकात की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा “ जुडिथ भारत में अापका स्वागत है।” एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने कहा “ जुडिथ को घर वापस लाने में सहयोग के लिये अफगानिस्तान सरकार खास कर राष्ट्रपति अशरफ गनी का शुक्रिया।”  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया “ एक और सुरक्षित घर वापसी! विदेश मंत्री और दोनों विदेश राज्यमंत्रियों ने जुडिथ डिसूजा से दिल्ली में मुलाकात की। श्रीमती स्वराज ने आज सुबह टि्वटर पर डिसूजा की रिहाई की सूचना देते हुए कहा था, “मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि जुडिथ डिसूजा को रिहा करा लिया गया है। उनकी रिहाई में सहयोग के लिए धन्यवाद अफगानिस्तान।” एक अन्य ट्वीट में श्रीमती स्वराज ने कहा “उनकी रिहाई में साथ और सहयोग देने के लिये अफगानिस्तान आपका शुक्रिया।” डिसूजा पिछले कुछ वर्षों में काबुल में गैर सरकारी संगठन आगा खान फाउंडेशन के साथ काम कर रही थी और उन्हें जून में भारत लौटना था लेकिन उससे पहले नौ जून को उनका अपहरण कर लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: