डिजीटल दुनिया पर छाने को तैयार सचिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

डिजीटल दुनिया पर छाने को तैयार सचिन

sachin-saga
मुंबई, 22 जुलाई, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का मैदान छोड़ने के बाद भी प्रशंसकों में खासे लोकप्रिय हैं और अब ‘सचिन सागा’ के जरिये डिजीटल गेमिंग की दुनिया में भी छाने को तैयार हैं। सचिन पर एक डिजीटल गेम तैयार किया गया है जिसे ‘सचिन सागा’ का नाम दिया गया है। जेटसिंथेसिस प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। कपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रंजन नवानी ने बताया कि महान क्रिकेटर सचिन पर इस गेम को तैयार किया गया है। सचिन इस गेम के ट्रेलर में भी दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनके बचपन से 24 साल के सुनहरे क्रिकेट करियर और उपलब्धियों को दिखाया गया है। इस गेम को लेकर उत्साहित दिख रहे सचिन ने कहा“ मुझपर आधारित पहले डिजीटल गेम को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अलग अलग चीजों के साथ जुड़ा रहा हूं और मुझे यकीन है कि यह अनुभव ऐसा होगा जिसका हम सब मिलकर मजा लेंगे।” 

कोई टिप्पणी नहीं: