नयी दिल्ली, 24 जुलाई, केंद्रीय सड़क परिवहन तथा नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नौवहन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और इसमें अकेले सागरमाला कार्यक्रम के तहत ही एक करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। श्री गडकरी ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि नौवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का फायदा उठाने के लिए कौशल विकास को महत्व दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सृजित रोजगार का लाभ मिले इसके लिए विविध स्तर पर लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को ही उन्होंने राष्ट्रीय शिपिंग बोर्ड(एनसबी) की 129वीं बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का लाभ सबको मिले और इसके लिए अलग अलग स्तर पर लोगों का कौशल विकास जरूरी है। उन्होंने इसके लिए जरूरत के अनुसार नीतिगत स्तर पर सुधार करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मोदी सरकार की प्राथमिकता है और नौवहन क्षेत्र में उन्होंने जो योजना बनायी है उससे आने वाले समय में अकेले सागरमाला कार्यक्रम से ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। सागरमाला विकास कंपनी(एसडीसी) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कंपनी अधिनियम के तहत काम करने की मंजूरी भी प्रदान की है।
रविवार, 24 जुलाई 2016
सागरमाला में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : गडकरी
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें