शुक्रवार को पूर्व विधायक डा.आलोक रंजन के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त अराजकता, कुव्यवस्था व आम लोगों की समस्याओं के निदान नहीं होने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्षन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत जल जमाव की समस्या, सड़क सहित गली मुहल्ला में दुर्गन्ध युक्त कचरा जमा पड़ा है। नाले की नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है। अतिक्रमण से होने वाली जाम की समस्या से लोग परेषान हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसे आम लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। नगर परिषद के द्वारा भेपर लाईट व कचरा उठाने के लिये खरीद किये गये प्लास्टिक के डब्बे में भारी लूट खसोट हुई है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेष राम को आम लोगों की समस्या से जुड़ी सोलह सूत्री मांगों की सूची सौंपते हुए एक महिना के अन्दर समस्याओं के निदान का अल्टीमेटम दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन व कार्यालय में तालाबन्दी एक सांकेतिक चेतावनी है। यदि उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो आम जनता के सहयोग से भाजपा उग्र आन्दोलन करेगी।
इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर तालाबन्दी कर दिया और मुख्य गेट के समीप धरना पर बैठ गये। निवर्तमान विधायक के नेतृत्व में सोलह सूत्री मांगों की सूची सौंपते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से जल जमाव के निदान की तत्कालिक उपाय करने एवं स्थायी समाधान के लिये पूर्व में सरकार द्वारा तैयार डीपीआर को स्वीकृति दिलाने, जल जमाव से टूटे सड़क को यातायात करने के लायक बनाने, शहर के कई जगहों पर कचड़ा जमा होने के कारण दुर्गन्ध फैलने से महामारी की आषंका को देखते हुए तत्काल कचड़ा हटाने व ब्लिचिंग पाउडर, डीडीटी का नियमित छिड़काव करने की मांग की गयी है। इसके अलावा वर्षों से बन्द पड़े फागिंग मषीन चालू करने की मांग के साथ ही सब्जी बाजार रोड का नियमित सफाई कराने की मांग की गयी। पूर्व विधायक ने नगर विकास विभाग के द्वारा नगर की सफाई के लिये एनजीओ के माध्यम से कराने का आदेष दिया गया उसके बावजूद आज तक एनजीओ को कार्य नहीं सौपा गया, नगर क्षेत्र में नियमित रूप से कार्यरत सफाई कर्मी की सूची सूचना पट पर प्रकाषित करने की भी मांग की। सूची में नगर परिषद पर आरोप लगाया गया कि मलीन बस्ती योजना में तेरह वार्डों के लिये सरकार ने 840 लाभुकों को स्वीकृति दी गयी। इस सूची में पदाधिकारियों द्वारा लाभुकों से 25 से 50 हजार रूपये की उगाही की गयी और इसमें 50 फीसदी लाभुक अमीर लोग हैं। अभी तक 25 फीसदी लाभुकों का घर नहीं बना और प्रथम, द्वितीय व तृतीय किष्तों का भुगतान कर दिया गया है उसकी भी जांच करने की मांग की गयी है। सोलह सूत्री मांगों की प्रतिलिपि नगर विकास विभाग के सचिव, कोषी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी सहरसा को भी प्रेषित कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्षन कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, विनय झा, फ्रेण्डस आफ आनन्द के जिलाध्यक्ष अजय सिंह बबलू, व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह, प्रवक्ता षिव भूषण सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मिहिर झा, समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह, मुखिया षिवेन्द्र सिंह जीषु, अभिजीत आनन्द, कुमार शवेताम्वर, रंजीत चैधरी, शक्ति गुप्ता, विनय प्रकाष, बिजय गुप्ता, युगल किषोर, रौषन गांधी, कैलाष भगत, मनीष चैधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें