रियो में सायना को पांचवीं, किदांबी को नौवीं वरीयता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

रियो में सायना को पांचवीं, किदांबी को नौवीं वरीयता

saina-th-seed-in-olmpic
नयी दिल्ली ,21 जुलाई, देश की रियो ओलंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में पांचवी वरीयता दी गयी है। सायना ने पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और हाल में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार दूसरी बार जीतने के बाद वह एक बार फिर ओलंपिक में पदक की दावेदार हैं। सायना की मौजूदा विश्व रैंकिंग भी पांचवीं है और उन्हें रियो में भी पांचवीं वरीयता दी गयी है। महिला एकल में दूसरी भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और पुरुषों में किदांबी श्रीकांत को अपने अपने वर्गों के एकल मुकाबलों में नौवीं वरीयता दी गयी है। सिंधू की विश्व रैंकिंग 10 वीं है और उन्हें नौवीं वरीयता मिली है1 इसके अलावा 11 वीं रैंकिंग के किदांबी श्रीकांत को भी नौवीं वरीयता मिली है। खिलाड़ियों की यह वरीयता गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग के आधारित है और इसके आधार पर 26 जुलाई को ड्रा निकाला जायेगा। मलेशिया के ली चोंग वेई को पुरुषों में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिलाओं में शीर्ष वरीयता दी गयी है। तीन युगल वर्गों में किसी भी भारतीय जोड़ी को वरीयता नहीं मिली है क्योंकि इन वर्गों में शीर्ष चार को ही वरीयता दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: