नयी दिल्ली ,21 जुलाई, देश की रियो ओलंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में पांचवी वरीयता दी गयी है। सायना ने पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और हाल में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार दूसरी बार जीतने के बाद वह एक बार फिर ओलंपिक में पदक की दावेदार हैं। सायना की मौजूदा विश्व रैंकिंग भी पांचवीं है और उन्हें रियो में भी पांचवीं वरीयता दी गयी है। महिला एकल में दूसरी भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और पुरुषों में किदांबी श्रीकांत को अपने अपने वर्गों के एकल मुकाबलों में नौवीं वरीयता दी गयी है। सिंधू की विश्व रैंकिंग 10 वीं है और उन्हें नौवीं वरीयता मिली है1 इसके अलावा 11 वीं रैंकिंग के किदांबी श्रीकांत को भी नौवीं वरीयता मिली है। खिलाड़ियों की यह वरीयता गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग के आधारित है और इसके आधार पर 26 जुलाई को ड्रा निकाला जायेगा। मलेशिया के ली चोंग वेई को पुरुषों में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिलाओं में शीर्ष वरीयता दी गयी है। तीन युगल वर्गों में किसी भी भारतीय जोड़ी को वरीयता नहीं मिली है क्योंकि इन वर्गों में शीर्ष चार को ही वरीयता दी गयी है।
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016
रियो में सायना को पांचवीं, किदांबी को नौवीं वरीयता
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें