प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ नसरुल्लागंज से
- मुख्यमंत्री ने किया 16करोड़ से अधिक के दस कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि जिले मे एक लाख पाँच हजार पात्र महिलाओं को इस योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे।यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन तथा पर्यावरण औऱ वन संरक्षण मे महती भूमिका निभाएगी।उन्होंने कहा कि ये कनेक्शन पूर्णतःनिःशुल्क हैं यदि कोई गडबड करेगा तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी सीधे सीएम हाउस शिकायत करें।उन्होंने इस अवसर पर सांकेतिक रूप से कनेक्शन वितरित भी किए।मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अब आर्थिक विपन्नता उच्च शिक्षा मे बाधक नही होगी 15अगस्त से एक योजना प्रारंभ कर रहा हूँ जिसमें सभी वर्ग के पात्र बच्चों की उच्च तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बुदनी विधानसभा के प्रत्येक गांव और घर मे नलजल योजना के माध्यम से नर्मदा जल उपलब्ध कराया जाएगा।श्री चौहान ने कहा कि पात्र लोगों को आवास पट्टा वितरण का कार्य जारी है 2022तक प्रदेश मे कोई आवासहीन नही रहेगा।उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना का लगभग 4300करोड़ रुपया शीघ्र ही कृषकों को दिया जाएगा।उन्होंने छात्राओं की माँग पर लाडकुई महाविद्यालय की सीट 120से बढाकर 200करने की घोषणा कीएउन्होंने नीलकंठएमंडीए आँवलीघाट और छीपानेर मे घाट निर्माण के आश्वस्त करते हुए बताया कि नर्मदा संरक्षण हेतु 1500करोड़ रुपये लागत की कार्ययोजना बनाई गई है।उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रदेश एक वृहद परिवार की तरह सभी की सक्रिय सहभागिता से ही समग्र विकास संभव होगा ।मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को स्वच्छताए शिक्षाए बेटी बचाने एंव पर्यावरण संवर्धन हेतु कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने हाल ही मे जनपद की खुले से पूर्णतःशौच मुक्त 22 पंचायतों के सरपंचो का सम्मान भी किया।कार्यक्रम मे1025हितग्राहियों को आवासीय पट्टेए 2000 को गैस कनेक्शन प्रदान किए गये।कार्यक्रम को वनविकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया।
16करोड़ से अधिक के10विकास कार्यों का लोकार्पण एंव शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 12करोड़88लाख62हजार रुपये लागत के चार कार्यों यथा 7करोड़90लाख रुण्की नसरुल्लागंज जल आवर्धन योजनाए4करोड़58लाख रु का तिलाडिया से खड़गाँव मार्ग सेतु तथा 20.20लाख रुण्की लागत से निर्मित दो उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन सिंहपुर और भिलाई का लोकार्पण किया।उन्होंने3करोड़85लाख रुण्के 6कार्यों का शिलान्यास भी किया इनमे चकल्दी मे 80लाख रुण् का ग्रामीण क्रीड़ांगनएशाण्हाई स्कूल भवन डाबरी लागत 123लाख रुण्तथा गोपालपुर आदिवासी बालक छात्रावास;50सीटरद्धलागत 87लाख रुण् मुख्य हैं।कार्यक्रम का प्रतिवेदन कलेक्टर ड़ाण्सुदाम खाड़े ने प्रस्तुत किया तथा संचालन मंडल अध्यक्ष श्री लखन यादव ने किया।कार्यक्रम मे प्रदेश के लोक निर्माण एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री जिला प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंहए मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गवएवेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूतएलघु वनोपज संघ उपाध्यक्ष श्री राम नारायण साहूए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठाएजनपद अध्यक्ष श्रीमती दुलारी बाईएनगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेश लखेरा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिए एसपी श्री मनीष कपूरिया तथा अन्य शासकीय सेवक और बडी संख्या मे स्थानीय जन उपस्थित थे।
बिजली उपभोक्ता बिल के साथ रसीद अवश्य प्राप्त करें
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अधिकृत बिल भुगतान केन्द्रों पर ही नगद भुगतान कर उसकी रसीद प्राप्त करने को कहा है। कम्पनी ने यह व्यवस्था लागू की है कि प्रत्येक उपभोक्ता, जो बिजली का बिल केश काउंटर पर जमा करता है, उसे बिल भुगतान की रसीद मिले। इंटरनेट या नेट-बैंकिंग से ऑनलाइन बिल जमा करने से बिल भुगतान की रसीद का प्रिंट उपभोक्ता को रखना चाहिये या फिर भुगतान की रसीद को कम्प्यूटर सिस्टम में सुरक्षित रख लेना चाहिये। कम्पनी ने कहा है कि अधिकांशतः उपभोक्ता नियत तिथि का इंतजार करते रहते हैं और नियत तिथि पर भुगतान करने पहुँचते हैं तो उन्हें लम्बी लाइन का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि वे नियत तिथि से पूर्व बिल का भुगतान करें।
निःशक्त छात्र-छात्राओं हेतु प्रीमैट्रिक स्कालरशिप एवं
- पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास स्कालरशिप के आवेदन ऑनलाईन होंगे
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे जिले के शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जाना है। विद्यालय में अध्ययनरत निःशक्त छात्रों की जानकारी चाही गई थी जो कि आज दिनांक तक अपेक्षित है। निःशक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को समस्त कार्यवाही,आवेदन आनलाईन करना अनिवार्य होगा। इस हेतु भारत सरकार की मार्गदर्शिका विभाग की बेवसाईट ीजजचध्ध्ेवबपंसरनेजपबेण्उचण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है। सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत् निःशक्तजनों हेतु स्कालरशिप प्राप्त करने के संबंध में आवेदनकर्ता को भारत सरकार की बेवसाईट ीजजचध्ध्ेवीवसंतेीपचेण्उचण्हवअण्पद पर क्लिक करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने पर, संबंधित प्राचार्य द्वारा अनुशंसा सहित आवेदन पत्र उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण को भेजेंगे। भारत सरकार द्वारा निःशक्त विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं से 10 वीं के लिए प्रीमैट्रिक स्कालरशिप एवं 11वीं से उपर पोस्ट मैट्रिक शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षण प्राप्त करने वाले निःशक्त विद्यार्थियों की निर्धारित प्रारूप में जानकारी भेजे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें