सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई)

पेंशनभोगियों के लिए आधार अंकन सप्ताह का आयोजन

पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में मदद करने के लिए जीवन प्रमाण नामक आधार संख्या से जुड़ी एक जीवन प्रमाणन प्रणाली आरंभ की गई है। बैंक, पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए आगामी 01 से 07 अगस्त 2016 तक आधार अंकन सप्ताह के रूप में मना रहे हैं । जो पेंशनभोगी जीवन प्रमाण सुविधा का उपयोग करना चाहते है और जिन्होंने अपने पेंशन खाते में अधार संख्या दर्ज नहीं करवाई है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने पी.पी.ओ., अधार कार्ड और बैंक पास बुक की मूल प्रतियों एवं छायाप्रतियों के साथ अपने पेंशन वितरक बैंक से संपर्क करें । जीवन प्रमाण, जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए उपलब्ध अन्य साधनों के अलावा है। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी वेवसाईट www.jeevanpramaan.gov.in पर भी देखी जा सकती है।

मुख्यमंत्री के नसरूल्लागंज दौरे मे प्राप्त निर्देशो पर कार्यवाही हेतु बैठक संपन्न 

sehoe news
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चैहान के 22 जुलाई,2016 को नसरूल्लागंज भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशो एवं प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही हेतु विभाग प्रमुखांे की बैठक कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे कलेक्टेªट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

प्रत्येक गाॅव मे 27 को शिविर होगे आयोजित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा नस0गंज के कुमनताल, बडनगर, इटावा, गोपालपुर एवं हमीदगंज ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओ एवं प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों की उपस्थिति मे उक्त गाॅव मे 27 जुलाई को शिविर आयोजित होगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. आर. आर. भोसले ने विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनांे के साथ शिविर मे उपस्थित हो तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से हितग्राहियों को सूचना प्रेषित कर शिविर मे लाभान्वित करने की कार्यवाही करें। 

इन घोषणाओ पर शीघ्र कार्यवाही के दिये निर्देश
कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत कुमनताल, बडनगर, इटावा, गोपालपुर एवं हमीदगंज का  मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री ने कुमनताल मे हाईस्कूल तथा डोबा मे मीडिल स्कूल खोले जाने, गोपालपुर मे ग्राम पंचायत भवन, मांगलिक भवन, हाईस्कूल बनाने की घोषणा की गई। पंाचो ग्राम पंचायतो मे महात्मागांधी नरेगा के कार्य प्रारंभ कर जाॅब कार्डधारियो को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही, कुमनताल निवासी रेखा के पति की असामयिक मृत्यु हो जाने पर एक लाख की सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की। उक्त घोषणाओं के साथ अन्य आवेदनांे का पंजीकरण करते हुये विभागो के माध्यम से शीघ्र कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. खाडे ने मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत डाॅ. आर. आर. भोंसले को दिये।  बैठक मे एडीएम श्री केदार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. आर. आर. भोंसले सहित समस्त विभागो के जिला प्रमुख उपस्थित थे। 

कार्यक्षेत्र में भ्रमण नहीं करने वाले सेक्टर मेडिकल आॅफिसर्स को नहीं मिलेगा दौरा भत्ता

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समिति के सचिव डाॅ.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र में संपन्न हुई। बैठक में प्रथम त्रैमास माह अपे्रल से जून तक की लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने सख्त निर्देष दिए कि जो भी सेक्टर मेडिकल आॅफिसर अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण नहीं करेगा उसे मासिक दौरा भत्ता प्रदाय नहीं किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर मेडिकल आॅफिसर्स को प्रतिमाह 2000 रूपए भ्रमण भत्ता प्रदाय किया जाता है। सीएमएचओ ने डीडीओ को निर्देषित किया कि एसएमओ के भ्रमण कार्यक्रम की रिपोर्ट एवं डायरी प्राप्त करने के उपरांत ही वेतन आहरण किया जाना सुनिष्चत करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा सहित बाल सुरक्षा माह के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों आषा कार्यकर्ता एवं आषा सहयोगिनी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देष जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीआईओ को दिए है। जिले की प्रभारी अधिकारी एवं उप संचालक डाॅ.प्रज्ञा तिवारी द्वारा इछावर बलाॅक के विभिन्न गांवों मंे भ्रमण किए जाने के उपरांत कई कमियां दोनांे ही कार्यक्रमों में मिली है। महिला स्वास्थ्य षिविर के दौरान निःसंतानता से संबंधित विभिन्न ब्लाॅकों की करीब 501 महिलाओं की समस्त जांचे तथा फालोअप की भी समीक्षा की गई। निःसंतानता वाले हितग्राहियों की स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की उपस्थिति में समाधान आॅनलाईन के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में संपूर्ण रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देष समस्त बीएमओ तथा रौषनी क्लीनिक प्रभारी को दिए है। जिला चिकित्सालय से सिविल सर्जन, आरएमओ तथा किसी भी जिम्मेदार चिकित्सक के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थिति के संबंध में राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देष दिए गए। सीहोर शहरी स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सघन माॅनीटरिंग नहीं किए जाने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध भी आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए गए । डाॅ.गुप्ता ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत बुदनी ब्लाॅक एवं नसरूलागंज ब्लाॅक की अत्यंत कम उपलब्धि पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि प्राप्त नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष जिला परिवार क्ल्याण अधिकारी को दिए गए। एमसीटीएस अपडेषन एवं लक्ष्य अनुरूप मातृ-षिषु की इंट्री नहीं  किए जाने पर संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष जिला टीकाकरण अधिकारी को दिए गए। खर्च की अनिवार्य इंट्री एफएमआईएस में दर्ज कराने के निर्देष समस्त बीएमओ एवं ब्लाॅक एकाउंटेंट को दिए गए। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार,जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकरी डाॅ.आनंद शर्मा,जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन सहित डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी,डीपीएम जुनेद कमाल,जिला आईईसी सलाहकार शैलेष कुमार सहित बीएमओ आष्टा डाॅ.प्रवीर गुप्ता,बीएमओ श्यामपुर डाॅ.एच.पी.सिंह,बीएमओ नसरूल्लाागंज डाॅ.मुकीम अहमद,बुदनी बीएमओ डाॅ.वी.वी.देषमुख,्रडीपीएचएन गायत्री राव सहित समस्त आरबीएसके चिकित्सक,आरबीएसके समन्वयक,जिला टीबी समन्वयक सहित समस्त बीईई बीसीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: