नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी शेंजेन जोपो कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए एंड्राइड स्पीड 8 को लांच करने की घोषणा की, जो कि विश्व का पहला बेहद तेज डेकाकोर स्मार्टफोन है। यह डिवाइस बाजार में 29,999 रुपए के आकर्षक मूल्य पर बेचा जाएगा।
कंपनी के संस्थापक केविन जु ने इसे पेश करते हुये कहा कि ‘जोपो स्पीड 8 हेलिओ एक्स 20 में सोनी आईएमएक्स 230 कैमरा मे ं21.0 एमपी का रियर और मेगापिक्सल का है और 8.0एमपी का रियर कैमरा के अलावा,एलईडी फ्लैश और फ्रंट फ्लैश,64 बिट डेकाकोर सीपीयू,4 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। ब्रांड मेटल का लुक, कर्व्ड बॉडी, डिजाइन किया गया। 3600 एमएएच की बैटरी है।
उन्होंने कहा, ‘विश्व के पहले डेकाकोर सीपीयू प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होने के अलावा, स्पीड 8 के कैमरे में लगा 2.45 सीमॉस इमेज सेंसर चित्रों को ज्यादा बेहतर बनाता है। इसके साथ ही, इस सेंसर में पीडीएएफ तकनीकी भी शामिल है, कि आप बेहद तेज फोकस के साथ बेहतरीन चित्र लेने में सक्षम होंगे। ‘
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें