नयी दिल्ली, 20 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज आरोप लगाया कि वह समाज को बांटने और संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने में जुटी है। श्रीमती गांधी ने यहां कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ माह से सरकार लगातार असंवैधानिक काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुमत का दुरुपयोग कर लोगों पर संकीर्ण विचारधारा थोपने में जुटी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बहुमत के मद में चूर हो चुकी है और उसे यह समझ आ रहा है कि संसदीय लोकतंत्र में बहुमत का मतलब स्थापित सिद्धांतों और संवैधानिक मान्यताओं की अवहेलना करना नहीं होता है।
न्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में निर्वाचित सरकारों को हटाकर असंवैधानिक कार्य किया था लेकिन देश की न्यायपालिका ने उसके गलत काम पर सख्त रुख अपनाया और दोनों राज्यों में चुनी हुई सरकारें बहाल करने का आदेश दिया। श्रीमती गांधी ने भाजपा सरकार पर हरियाणा में हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि मतदान केंद्र पर रहस्यमय तरीके से कलम बदल कर हस्ताक्षर कराने का अनैतिक काम हुआ है। इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार असंवैधानिक गतिविधियों में जुटी है और कांग्रेस शासन वाले कई राज्य अब भी उसके निशाने पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें