नयी दिल्ली,23 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में जन संपर्क बढ़ाने तथा पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय‘बस यात्रा’ को आज यहां पार्टी मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जन संपर्क सघन करने के लिए‘‘27 साल यूपी बेहाल’’ नारे के साथ तीन दिन की यात्रा पर निकली यह बस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद होते हुए 600 किलोमीटर की दूरी तय कर कानपुर पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश में 27 साल तक गैर कांग्रेसी सरकारों की विफलताओं को उजागर करने के लिए पार्टी ने ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नारा देते हुए इस प्रचार अभियान को शुरू किया है। इस दौरान राज्य में सत्तारुढ़ रही भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की असफलताओं को गिनाया जाएगा और और प्रदेश की जनता को बताया जाएगा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने किस तरह से प्रदेश का बुरा हाल किया है। बस यात्रा को लेकर श्री गांधी बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा “कांग्रेस के संयुक्त दल को तीन दिन की ‘‘बस यात्रा’ पर रवाना किया गया है। इस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में 27 साल की गैर कांग्रेसी सरकारों की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।’’
शनिवार, 23 जुलाई 2016
Home
Unlabelled
सोनिया,राहुल ने उ प्र ‘बस यात्रा’ को किया रवाना
सोनिया,राहुल ने उ प्र ‘बस यात्रा’ को किया रवाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें