चंडीगढ़़. 19 जुलाई, राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद श्री नवजोत सिंह सिद्धू के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी नाता तोड़ लिया है तथा उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है। श्री सिद्धू की पत्नी एवं भाजपा की विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने आज स्पष्ट किया कि उनके पति ने भाजपा से भी छोड दी है। पिछले कुछ समय से जो हालात बन रहे थे उनसे वह खुश नहीं थे क्योंकि वह पंजाब की सेवा नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में राज्य में उनके सामने एक ही विकल्प था जिसे वह चुनने जा रहे हैं जिसका जल्द खुलासा हो जायेगा। श्रीमती सिद्धू ने कहा उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया है लेकिन जहां उनके पति जायेंगे उनकी मदद के लिये उन्हें उनके साथ जाना होगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लीनिक सहित कई योजनाओं की तारीफ की और कहा कि पंजाब में भी ऐसी योजनायें बनें और उन्हें अमलीजामा पहनाने का मौका मिले तो वह जरूर ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद करेंगी ।
श्रीमती कौर ने कहा कि भाजपा में श्री सिद्धू की बात कभी सुनी नहीं गयी और पार्टी ने अकाली दल नेताओं के साथ प्यार की पींगें बढ़ाते हुये उन्हें हाशिये पर कर दिया गया। उनके पति ने कभी पार्टी से कुछ नहीं मांगा। उनका एक ही लक्ष्य है पंजाब की सेवा। उन्होंने कहा कि उनकी योजनाओं को अमृतसर में सिरे नहीं चढ़ने दिया। ऐसे में वह भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे। अब उनके विकल्प खुले हैं। जल्द ही सब कुछ सामने आ जायेगा। श्री सिद्धू के इस्तीफा तथा भाजपा छोड़ने से गठबंधन में मायूसी का माहौल है। चुनाव के समय एक बड़े नेता का अचानक पार्टी छोड़ना किसी को रास नहीं अा रहा। दूसरी तरफ आप नेताओं में उत्साह है । ज्ञातव्य है कि सिद्धू दंपत्ति लंबे समय से अकाली दल से गठबंधन तोड़ने के लिये आलाकमान पर जोर दे रहा था। पंजाब में नशा तस्करी और उसे प्राप्त राजनीतिक संरक्षण, अमृतसर के सांसद रहते विकास परियोजनाओं में सरकार का असहयोग पूर्ण रवैया ऐसी खास बातें रहीं जिनके कारण उन्हें भाजपा से नाता तोड़ना पड़ा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें