स्टार्टअप हैं अगली बड़ी आर्थिक शक्ति : सीतारमण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

स्टार्टअप हैं अगली बड़ी आर्थिक शक्ति : सीतारमण

stat-up-steinght-nimala-sitaaman
नयी दिल्ली,23 जुलाई, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि स्टार्टअप देश की अगली बड़ी आर्थिक शक्ति हैं और सरकार उनके लिए अवरोधक नहीं मददगार की भूमिका में है। सुश्री सीतारमण ने यहाँ स्टार्टअप इंडिया स्टेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के मौके पर कहा“स्टार्टअप भारत की अगली बड़ी आर्थिक शक्ति हैं। स्टार्टअप इंडिया पहल के जरिये हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसकी गति और बढ़े। हम इसे स्टार्टअप क्रांति में बदलना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत में जितने नवोद्यमी उभरकर सामने आ रहे हैं,ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस समय देश में लगभग 4,400 प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हैं और वर्ष 2020 तक इनकी संख्या बढ़कर 12 हजार के पार पहुँच जाने की उम्मीद है। स्टार्टअपों के 72 प्रतिशत संस्थापकों के 35 साल से कम उम्र के होने के साथ भारत दुनिया का सबसे युवा स्टार्टअप हब है। यह आज की हकीकत ही नहीं, भविष्य का अवसर भी है। उन्होंने कहा “सरकार आपके काम में दखलंदाजी नहीं करना करना चाहती। वह सिर्फ बाहर से मददगार की भूमिका में है।” हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जब सरकार वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है और कंपनियाँ राजस्व अर्जन कर रही हैं तो जवाबदेही तथा पारदर्शिता भी जरूरी है और इसलिए कर रिटर्न भरने से स्टार्टअप को भी छूट नहीं दी जा सकती।

कोई टिप्पणी नहीं: