नयी दिल्ली,23 जुलाई, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि स्टार्टअप देश की अगली बड़ी आर्थिक शक्ति हैं और सरकार उनके लिए अवरोधक नहीं मददगार की भूमिका में है। सुश्री सीतारमण ने यहाँ स्टार्टअप इंडिया स्टेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के मौके पर कहा“स्टार्टअप भारत की अगली बड़ी आर्थिक शक्ति हैं। स्टार्टअप इंडिया पहल के जरिये हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसकी गति और बढ़े। हम इसे स्टार्टअप क्रांति में बदलना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत में जितने नवोद्यमी उभरकर सामने आ रहे हैं,ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस समय देश में लगभग 4,400 प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हैं और वर्ष 2020 तक इनकी संख्या बढ़कर 12 हजार के पार पहुँच जाने की उम्मीद है। स्टार्टअपों के 72 प्रतिशत संस्थापकों के 35 साल से कम उम्र के होने के साथ भारत दुनिया का सबसे युवा स्टार्टअप हब है। यह आज की हकीकत ही नहीं, भविष्य का अवसर भी है। उन्होंने कहा “सरकार आपके काम में दखलंदाजी नहीं करना करना चाहती। वह सिर्फ बाहर से मददगार की भूमिका में है।” हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जब सरकार वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है और कंपनियाँ राजस्व अर्जन कर रही हैं तो जवाबदेही तथा पारदर्शिता भी जरूरी है और इसलिए कर रिटर्न भरने से स्टार्टअप को भी छूट नहीं दी जा सकती।
शनिवार, 23 जुलाई 2016
स्टार्टअप हैं अगली बड़ी आर्थिक शक्ति : सीतारमण
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें