सिडनी ,22 जुलाई, दुनिया के सबसे तेज धावक और रियो में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार जमैका के यूसेन बोल्ट ने रूसी ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हुये कहा है कि यह धोखेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के लिये एक कड़ी चेतावनी है तथा इससे खेलों को साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी। खेलों की सर्वोच्च मध्यस्थता अदालत (कैस) ने रूसी एथलीटों पर रियो ओलंपिक में भाग लेने पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया है जिससे रूस के पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक से ही बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है।
बोल्ट ने कहा,“ यह उन तमाम लोगों के लिये एक कड़ा संदेश है जो खेल की गंभरता से छेड़खानी करते हैं। यह खेलों को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है। मेरा मानना है कि यदि आप किसी को भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाते हैं तो आपको उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करना चाहिये।” उल्लेखनीय है कि रूस लंदन ओलंपिक में तीसरा सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश था और रूस को रियो से प्रतिबंधित कर दिया जाता है तो खेलों की इस महाशक्ति देश के लिये बेहद शर्मनाक बात होगी और ओलंपिक आंदोलन में भी एक गंभीर संकट खड़ा हो जायेगा। 29 वर्षीय बोल्ट ने कहा,“ कानून सभी के लिये समान हैं और यदि कोई भी डोपिंग का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चहिये। मैं प्रतिबंध के इस निर्णय का स्वागत करता हूं।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें