नयी दिल्ली, 23 जुलाई, भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जम्मू कश्मीर के बारे में दिये गये बयान को उनका दिवास्वप्न करार देते हुए आज सख़्त स्वर में कहा कि उनका यह नापाक मंसूबा कयामत तक पूरा नहीं होगा और भारत के इस अटूट हिस्से को पाकिस्तान कभी भी आतंकी नरक नहीं बना पायेगा। भारत ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में घोषित आतंकवादियों के साथ मिलकर आतंकवादियों के महिमामंडन किये जाने और भारतीय भूभाग में हिंसा एवं आतंकवाद को खुलकर शह दिये जाने को बेहद खतरनाक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में तथाकथित चुनाव के बात मुज़फ्फ़राबाद में एक रैली में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के नेताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में ‘बहुत उल्टे-पुल्टे’ बयान दिए जा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री शरीफ़ ने खुद आतंकवादी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के कमान्डर बुरहान वानी को एक शहीद और एक स्वतंत्रता सेनानी कहकर महिमा मंडित किया है।
रविवार, 24 जुलाई 2016
पाकिस्तान का नापाक मंसूबा कयामत तक पूरा नहीं होगा : सुषमा
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें