लखनऊ 24 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेताओं के खिलाफ पोस्को अधिनियम के तहत की कार्रवाई की मांग की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीमती स्वाति सिंह ने राज्यपाल श्री नाईक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने पर कार्रवाई करने की मांग की है । श्रीमती स्वाति सिंह ने श्री नाईक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा जाय। उन्होने राज्यपाल से कहा कि उनकी पुत्री इस घटना के बाद काफी डरी हुई है। श्री नाईक ने इस मामले में उन्हे पूरी मदद करने का आश्वासन दिया । पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद से इस मामले की सीडी मंगाकर आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
रविवार, 24 जुलाई 2016
स्वाति ने नाईक से मुलाकात कर पोस्को अधिनियम के तहत की कार्रवाई की मांग
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें