ताइवानी मशीन टूल कंपनियां भारत में निवेश करेगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

ताइवानी मशीन टूल कंपनियां भारत में निवेश करेगी

taiwan-machine-tols
विभिन्न देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का प्रचार करने वाली ताइवान के सरकारी निकाय ताईपेई वल्र्ड ट्रेड सेंटर (टीडब्ल्यूटीसी), ने घोषणा की कि टोंगताई मशीन टूल कंपनी, फेयर फ्रेंड ग्रुप और चेन हेडवे मशीन टूल कंपनी ताइवानी मशीन टूल कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं। चेन्नई में आयोजित हुए ताइवानी मशीन टूल ट्रेड शंो के बाद, इसने आॅनसाइट व्यापार का निर्माण किया और ताइवान से औद्योगिक प्लेयर्स को आकर्षित किया। इस भारी सफलता का अनुसरण करते हुए, विशेष मशीनों की सबसे बड़ी उत्पादक, टोंगताई मशीन टूल कंपनी उत्तर भारत में एक तकनीकी शोध केन्द्र की स्थापना करेगी और हैदराबाद में इंडिया ऑफिस खोला जाएगा। 80 से ज्यादा कंपनियों के साथ कंगलोमेरट वाली विश्व की अग्रणी औद्योगिक कंपनी फेयर फ्रेंड ग्रुप भारत बाजार में अपने प्रचालन को विस्तारित करने के लिए भारत में निवेश और यहां की स्थानीय कंपनी के साथ टाईकृअप करेगा। अग्रणी टूल्स और एसेसरीज सप्लाइयर चेन हेडवे मशीन टूल कंपनी देश में हाई स्पीड टूलबार और कटर्स विकसित करने के लिए स्थानीय डीलरों के साथ मिलकर काम करेगा।

इस उपलक्ष्य पर बोलते हुए, ताइपेई इकॉनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर के महानिदेशक श्री चाल्र्स सी. ली ने कहा, ‘एआईईएमए, ताइवानी एक्सपो ने अत्यधिक व्यापारिक दिलचस्पी का निर्माण किया और ताइवान की सर्वश्रेष्ठ मशीन टूल कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित किया। टीडब्ल्यूटीसी के माध्यम से, हम भारत और ताइवान को कार्यनीतिक गठबंधन के द्वारा संचार करने और जुड़ने के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को सक्षम कर रहे हैं जिससे दोनों ही देशों का फायदा होगा। हम भारत सरकार के श्मेक इन इंडियाश् कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए बेहद उत्सुक है।’साल 2015 में, ताइवान के मशीन टूल के निर्यातों की सबसे बड़ी जगहें चीन (हॉन्ग कॉन्ग सहित), संयुक्त राज्य, तुर्की, थाईलैंड, जर्मनी, वियतनाम, नीदरलैंड, भारत, जापान और रूस थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: