जयपुर, 22 जुलाई, पद्मश्री से सम्मानित भारतीय डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया ने शुक्रवार सुबह सवाई मानसिंह स्टेडियम से देश की पहले मल्टी सिटी मैराथन ‘द ग्रेट इंडिया रन’ के दूसरे चरण का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर राज्य के लाेक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान और राज्य की बाल अधिकार रोकथाम आयोग की अध्यक्ष मनन चर्तुवेदी भी मौजूद थीं। मैराथन की शुरुआत 17 जुलाई को नयी दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट से शुरु हुयी थी जिसे केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। करीब 1480 किलोमीटर की दूरी वाली इस रेस में एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप के 15 अल्ट्रा मैराथन धावक ऐतिहासिक इंडिया गेट से मुंबई तक दौड़ेंगे। इस तरह के मैराथन का अायोजन करना लोगों को फिटनेस के प्रति संदेश देना है और इसी संदेश के साथ रेस के हर पड़ाव पर पांच किमी की ‘फन रन’ भी आयोजित की जायेगी। ग्रेट इंडिया रन में हिस्सा ले रहे 15 अल्ट्रा मैराथन धावकों में अरुण भारद्वाज, सिद्धार्थ चौधरी, डेविड ब्रेडो, यूरी एस्पर्सन, मीनाल कोटक, रंजना देवपा, श्रीकांत रेड्डी, मेलानी डेलानी, दिनेश हेडा, जोगिन्दर चांदना, पिया हैनसन, सुनील शर्मा, श्वेता शर्मा, कौशल चौहान, धानी कुमार शामिल हैं। मैराथन के साथ दो एम्बुलेंस, एक न्यूट्रिशन वाहन, दो फिजियो ,दो मालिशिये और 40 सदस्यों का स्टाफ भी है। राजस्थान के बाद यह मल्टी सिटी मैराथन गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली होते हुये महाराष्ट्र पहुंचेगी,जहां छह अगस्त को इसका समापन है। ये 15 धावक राजस्थान में एक दिन में लगभग 74 किलोमीटर दौड़ेंगे।
शनिवार, 23 जुलाई 2016
कृष्णा पूनिया ने ‘द ग्रेट इंडिया रन’ काे दिखाई हरी झंडी
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें