नयी दिल्ली, 24 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के आरोपों को नकारते हुए आज कहा कि महिला सम्मान को लेकर भाजपा और बसपा के आचरण में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के एक नेता के निजी हैसियत से दिये गये बयान पर पार्टी के अत्यंत जिम्मेदाराना व्यवहार और दूसरी ओर बसपा प्रमुख के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं के सोचे समझे सुविचारित बयानों में जमीन अासमान का अंतर है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के पूरी तरह से निजी हैसियत से दिये गये बयान को भाजपा ने गलत माना, श्री सिंह में माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उसे अक्षम्य मानते हुए कार्रवाई की और पार्टी से निष्कासित कर दिया। राज्यसभा में सदन के नेता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि लेकिन बसपा के कार्यकर्ताओं ने उसके बाद सुश्री मायावती के निर्देश पर पूरी तरह से योजना बना कर, सुविचारित ढंग से श्री दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अभद्र बयान दिये और पोस्टर लगाये। अगर बसपा महिला सम्मान की सच्ची पैरोकार है तो वह श्री दयाशंकर सिंह के लिये जिस सज़ा की मांग कर रही है, वही सज़ा बसपा के कार्यकर्ताओं को भी दी जानी चाहिये।
सोमवार, 25 जुलाई 2016
बसपा और भाजपा के आचरण में जमीन आसमान का अंतर : भाजपा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें