एंटीगा, 22 जुलाई, कप्तान विराट कोहली ( 200 ) के शानदार दोहरे शतक और उनकी रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 64 ) के साथ 168 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। विराट ने कल के अपने नाबाद 143 रन के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाते हुये शानदार दोहरा शतक जड़ा। यह जहां उनके करियर का पहला दोहरा शतक है वहीं विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में आकलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी। विराट का इससे पहले व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 169 रन था। विराट लंच के तुरंत बाद आउट हो गए। उन्होंने अपनी धैर्यपूर्ण पारी में 283 गेंदों का सामना किया और 24 चौके उड़ाये। उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अश्विन के साथ बेहतरीन 168 रन की साझेदारी की। अश्विन ने अपनी संयमित पारी में विराट का बखूबी साथ निभाते हुये 162 गेंदों का सामना किया और अर्धशतक जमाया। कल के नाबाद विराट और अश्विन ने कैरेबियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और लंच तक दोनों छोर संभाले रखा।
इससे पहले भारत ने कल के चार विकेट पर 302 रन से अपनी पारी को शुरू किया। विराट 143 और रविचन्द्रन अश्विन 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय कप्तान ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरा कर लिया। अपने इस शतक के साथ विराट ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिया। विराट भारत के लिए 12 टेस्ट शतक पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए हैं। वह सहवाग की 77 पारियों में 12 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली ने 72 पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर ली। भारत ने कल पहले दिन सातवें ही ओवर में अपने 14 रन के स्कोर पर मुरली विजय (सात) का विकेट खो दिया था। लेकिन इसके बाद शिखर (नाबाद 46) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 14) ने धैर्य के साथ खेलते हुये दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 20.4 ओवर में 58 रन जोड़ डाले। पुजारा 16 रन बनाकर बिशू का शिकार बने। शिखर 84 रन बनाकर टीम के 179 रन के स्कोर पर आउट हुये। चौथे बल्लेबाज के रूप में मैदान में अजिंक्य रहाणे ने 22 रन बनाये। उन्हें बिशू ने आउट किया। विराट ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 105, अजिंक्य रहाणे (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 और पांचवें विकेट के लिए रविचन्द्रन अश्विन के साथ 168 रन जोड़े। विराट को लंच के बाद शैनन गैब्रिएल ने बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से देवेंद्र बिशू सबसे सफल रहे जिन्होंने 35 ओवर में 131 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं दो विकेट शैनन गैब्रियल के नाम रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें