फसल बीमा के लिए दल गठित
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के सभी ऋणी, अऋणी किसानों का बीमा कराया जाना है इसके लिए जिला एवं अनुविभाग स्तर पर रणनीति तय की गई है। विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने आज अनुविभाग क्षेत्र के सभी 44 हजार किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराए जाने के लिए बैठक आहूत की और खण्ड एवं ग्राम स्तरीय अमले को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है।विदिशा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में हुई इस बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्र में 97 दल गठित किए गए है। प्रत्येक दल में पटवारी, पंचायत सचिव और कृषि विभाग के अमले को शामिल किया गया है। प्रत्येक दल को पर्याप्त मात्रा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रपत्र आवेदन और पावतियां उपलब्ध कराई गई है। प्रथम चरण में 23 जुलाई को कार्यक्षेत्रों की पंचायतों में दल पहुंचेगा जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों से आवेदन प्रपत्रों को भरवाने का कार्य करेगा। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने जिन ग्रामों में 23 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाना है उन ग्रामों में दो दिन पूर्व अर्थात 21 एवं 22 जुलाई को मुनादी कर किसानों को शिविर होने की सूचना और फसल बीमा फार्म के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेंज की जानकारियां दी जाएगी ताकि 23 तारीख के शिविर में शामिल होने वाले किसान समुचित दस्तावेंजो की छाया प्रतियों सहित उपस्थित हो सकें। इसी प्रकार द्वितीय चरण के शिविर 27 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे जिनमें पूर्वानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात् छूटे हुए किसानों का बीमा कराने के लिए दल डोर-टू-डोर सम्पर्क करेगा। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने फसल बीमा के क्रियान्वयन हेतु गठित किए गए दल से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को बीमा कराने से होने वाले फायदों की सभी जानकारियां दी जाएं। उन्होंने बताया कि प्रति हेक्टेयर बीमा की राशि 352 रूपए है यदि बीमाधारी किसान की फसल किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त होती है तो संबंधित किसान को बीमा की बीमित राशि 17 हजार छह सौ रूपए की राशि प्रति हेक्टेयर के मान से प्रदाय की जाएगी जो आरबीसी के तहत मिलने वाली राशि से अलग होगी। उक्त बैठक में विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सभी पटवारी, पंचायतों के सचिव, कृषि विभाग के सहायक कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत इंस्पेक्टर मौजूद थे।
बच्चों को मिला स्थायी डायनिंग हाॅल
विदिशा विकासखण्ड की प्राथमिक शाला छीरखेडा में जिले का पहला डायनिंग हाॅल मय स्थायी सिटिंग का आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी और जिपं सीईओ श्री दीपक आर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दांगी ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि डायनिंग हाॅल बनने से बच्चों में खाना खाते वक्त अब किसी भी प्रकार की हीन भावना नही आएगी। सब बच्चें एक साथ एक ही कक्ष में बैठकर भोजन करेंगे। बच्चों के लिए ईंटो की पिलर उठाकर टेबिल और बैंच बनाई गई है उनके उपरी भाग पर कोटास्टोन लगाया गया है। उक्त कार्य की जिपं अध्यक्ष ने प्रशंसा करते हुए अन्य स्कूलों में भी प्राथमिकता से कराए जाने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने कहा कि शहरी स्कूलों के बच्चों को मिल रही सुविधाएं ठीक वैसे ही ग्रामीण परिवेश के बच्चों को देने का प्रयास जिले में किया जा रहा है जिसका यह प्रथम चरण है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चेें पढ़ने के लिए बडे़ शहर जाते है तो उनमें पूर्व से ही इस प्रकार के संस्कार (डायनिंग टेबिल पर बैठकर खाना खाने) की आदत में आ जाने से उन्हें किसी भी प्रकार की हीन भावना से ग्रस्त नही होना पड़ता है। शासन की मंशा के अनुरूप जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में इस प्रकार के डायनिंग हाल और उसमें बैठने की व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन शीघ्र किया जाएगा। जिपं सीईओ श्री आर्य ने उक्त निर्माण कार्य को पूरा कराने वाली सबइंजीनियर शानू जैन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कहा कि जीर्ण-शीर्ण भवन को दुरूस्त कर उसमें डायनिंग सिटिंग की व्यवस्था मात्र 34 हजार में की गई है। निश्चित ही बच्चों को नए परिवेश में मध्यान्ह भोजन परोसा जाएगा।
वेतन काटने के निर्देश
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बासौदा शहर की आंगनबाडी केन्द्र समय पर नही खोलने की जानकारी प्राप्त होने पर आंगनबाडी केन्द्रों में पदस्थ सभी का वेतन काटने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनिता कास्बा को दी है। ज्ञातव्य हो कि बासौदा तहसीलदार श्री शत्रुध्न सिंह चैहान ने बासौदा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 17, 18, 19 में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों का आज प्रातः औचक निरीक्षण किया था जिसकी जानकारी उन्होंने अपर कलेक्टर को दी। के परिपालन में उक्त कार्यवाही की गई है वही बासौदा के सीडीपीओ को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें