त्रि-पक्षीय अनुबंध हेतु आवेदन 25 तक आमंत्रित
भारत शासन की कोमन सर्विस सेन्टर परियोजना सीएससी एवं पूर्व में कार्यरत सीएससी जो अन्य एजेन्सी के माध्यम से एमपी आॅन लाइन की सेवा दे रहे थे वे अब सीधे एमपी आॅन लाइन और डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी (डीईजीएस) उन्हें त्रि-पक्षीय अनुबंध करना अनिवार्य किया गया है। उक्त कार्यवाही के लिए राज्य शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किए गए है जिसके अनुसार त्रि-पक्षीय अनुबंध के लिए आवेदन 25 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने शासन के जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि मैप आईटी के तहत जिनके द्वारा पूर्व में ही त्रि-पक्षीय अनुबंध किया जा चुका है उन्हे दुबारा आवेदन देने की आवश्यकता नही है। जिले के ऐसे सभी सीएससी जो पूर्व में किसी सर्विस सेन्टर एजेन्सी (एनआईसीटी, आईसेक्ट, सीएमएस तथा रिलायंस) के माध्यम से एमपी आॅन लाइन में रजिस्टर्ड होकर कार्यरत है। उन्हें अब एमपी आॅन लाइन व डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस के साथ त्रि-पक्षीय अनुबंध करना अनिवार्य किया गया है। आवेदन आॅन लाइन एमपी आॅन लाइन पोर्टल पर किए जा सकेंगे। पोर्टल पर त्रि-पक्षीय अनुबंध का प्रारूप एवं गाईड लाइन भी प्रदर्शित की गई है। पोर्टल पर सभी कियोस्क की सूची प्रदर्शित की गई है जो वर्तमान में रजिस्टर्ड है या जिन्हें कियोस्क पर आवंटित किया जा चुका है। इस सूची में नए आवेदकों को अपने लिए कियोस्क का स्थान चुनने की सुविधा होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए पोर्टल की बेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 23 को 110 टीमों ने पंजीयन कराया
जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को दो चरणों में किया गया है। लिखित प्रतियोगिता एसएटीआई डिग्री काॅलेज में और आडियो विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के कैलाश सत्यार्थी सभाकक्ष में आयोजित की गई है। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा प्रातः नौ बजे से 11 बजे तक और द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का उद्वेश्य स्कूल छात्र-छात्राओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है। कक्षा नवमीं एवं दसवीं के तीन-तीन विद्यार्थियों को एक टीम में शामिल किया गया है। इन सभी टीमों की लिखित परीक्षा उपरांत छह टीमा का चयन किया जाएगा। इनमें से आडियो विजुअल क्विज द्वारा तीन टीमों का चयन किया जाएगा जो विजेता कहलाएंगे। जिले की प्रथम तीन टीम विजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम होटल में दो रात्रि तीन दिन तथा उप विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किए जाएंगे। शेष प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे।
तैयारियां पूर्ण
विदिशा जिला मुख्यालय पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पचास अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गई है। क्विज प्रतियोगिता के लिए मास्टर्स डाॅ दीप्ति शुक्ला को नामांकित किया गया है। क्विज प्रतियोगिता आठ राउण्ड में होगी। इसके लिए एसएटीआइ पाॅलिटेक्निक के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में तमाम व्यवस्थाएं पूरी की गई है। अंतिम तिथि तक 110 स्कूलों की टीमों के द्वारा पंजीयन कराया गया है जो लिखित प्रतियोगिता में शामिल होगी। लिखित प्रतियोगिता में प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे
टीकाकरण अभियान दो चरणांे में आहूत
बच्चों में मानसून माह में होने वाली घातक बीमारियों से बचाव के लिए स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों में डीपीटी बूस्टर एवं टिटनेस टाक्साईड केचअप टीकाकरण अभियान जिले में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि प्रथम चरण 25 से 30 जुलाई तक और द्वितीय चरण एक अगस्त से छह अगस्त के दरम्यिान आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के दोनो चरणों में जिले के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त संकुल प्रभारियों और आंगनबाडी केन्द्रों की सुपरवाईजरों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 22 जुलाई को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया है जिसमें उन्हें टीकाकरण की महत्वता और सम्पादन की जानकारियां दी जाएगी।
भृत्य पद हेतु आवेदन 19 अगस्त तक आमंत्रित
जिला कोषालय विदिशा में चिन्हांकित निःशक्तजन (अस्थि बाधित) भृत्य के एक पद हेतु आवेदन 19 अगस्त की सायं पांच बजे तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके सक्सेना ने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु बेवसाइट www.mpvid@nic.in अथवा www.tresuryvidisha.blogsopt.in पर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार पूर्व उल्लेखित बेवसाइट पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र को डाउनलोड़ कर जिला कोषालय कार्यालय विदिशा में अंतिम तिथि, समय तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें