विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई)

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार समेत अन्य सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। बैठक के प्रारंभ में विगत नौ अपै्रल को सम्पन्न हुई बैठक में दिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। ऊर्जा विभाग के अधिकारी को सांसद श्री यादव द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई जा रही है उन गंावों में तय अवधि अनुसार बिजली की आपूर्ति कराई जाए। सिरोंज तहसील के बेंदीगढ़ मजरा में विद्युतीय कारण कार्य राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत क्रियान्वित है इसी प्रकार बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 136 मजरे टोलों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत प्रस्तावित किए गए है।सांसद श्री यादव ने जिले की बंद 11 नल जल योजनाओं को शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बिजली के कारण एक भी नल जल योजना बंद ना हो। विभागीय अधिकारी ने बताया कि हेण्ड पंप खनन का त्रैमासिक लक्ष्य 75 में से 42 हेण्ड पंपो का खनन कार्य किया जा चुका है। नटेरन जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जनपद कार्यालय परिसर में एक हेण्ड पंप खनन कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा के संबंध में बताया गया कि अभियान के तहत कराए जाने वाले अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने के लिए विशेष कसावट लाई गई है ऐसे पूर्व सरपंच जिनके द्वारा राशि का आहरण किया गया है और कार्य नही किया गया है उनके खिलाफ शेष राशि की वसूली कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराये जा रहे है वही वर्तमान सरपंचों के द्वारा निर्माण कार्यो में कोताही बरतने पर उनके खिलाफ धारा-40 के तहत कार्यवाही की जा रही है इसी प्रकार स्थानीय पंचायतों के सचिवों का वेतन उनके कार्यक्षेत्र के अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही वेतन आहरण की कार्यवाही की जाएगी। सांसद श्री यादव ने जिले में वाटरशेड मिशन के तहत निर्मित कराई गई अधोसंरचनाओं का सत्यापन और उनकी उपयोगिता की जांच परख हेतु एक समिति गठित करने के निर्देश सदस्यांे के आग्रह पर दिए है। उन्होंने कहा कि समिति में अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। समिति भ्रमण की सूचना समिति के सदस्यों को दो दिन पूर्व दी जाएगी। बैठक में जल संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहकारिता विभाग तथा जिला पंचायत के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओें की बिन्दुवार जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई।  

अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण 27 को

जिला मुख्यालय पर पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा विशेष पहल की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि रोटरी क्लब विदिशा के सहयोग से 27 जुलाई को अधिकारी, कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर कलेक्टेªट परिसर में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा। उक्त स्वास्थ्य शिविर में भोपाल के बंसल हास्पिटल, पीपुल्स डेन्टल काॅलेज, सतगुरू सेवा ट्रस्ट विदिशा से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहकर परीक्षण करेंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को उक्त शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, विजेता, उपविजेताओं को कलेक्टर ने पुरस्कृत किया

vidisha news
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा जिले में भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को दो चरणों में किया गया था।  लिखित प्रतियोगिता एसएटीआई डिग्री काॅलेज में आज प्रातः नौ बजे से हुई थी जिसमें जिले की 92 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। कक्षा नवमीं एवं दसवीं के तीन-तीन विद्यार्थियों को एक टीम में शामिल किया गया था। लिखित/आब्जेक्टिव परीक्षा में मैरिट आधार पर चयनित हुए प्रतिभागी आडियो विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए यह प्रतियोगिता एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के कैलाश सत्यार्थी सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से आयोजित की गई थी। क्विज प्रतियोगिता आठ राउण्ड में सम्पन्न हुई। प्रत्येक राउण्ड में दो-दो प्रश्न शामिल थे। जो मुख्यत आडियो विजुअल क्लिपिंग पर आधारित थे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने क्विज प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। विजेता एवं उप विजेता टीमों के सदस्यों को पर्यटन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम होटल में दो रात्रि तीन दिन तथा उप विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किए गए शेष प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए गए।विदिशा जिले में सम्पन्न हुई पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता में ओलम्पस हाई स्कूल, साकेत शिशु रंजन हायर सेकेण्डरी स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठर्र शामिल है इसी प्रकार उप विजेता टीम तदानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माॅडल स्कूल नटेरन, नवांकुर विद्यापीठ हाई स्कूल बासौदा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हांसुआ की टीम उप विजेता रही। 

आधार पंजीयन जमा नही करने वालों को खाद्य सामग्री का वितरण नही

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जुलाई माह का खाद्यान्न गेहूं, चावल, शक्कर, नमक एवं केरोसिन का वितरण उन ही उपभोक्ताओं को किया जाएगा जिनके द्वारा आधार पंजीयन नम्बर जमा कराए गए है। शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि विदिशा जिले में शहरी क्षेत्र विदिशा, बासौदा, सिरांेज, लटेरी, कुरवाई एवं शमशाबाद के 13793 परिवारों के द्वारा आधार नम्बर जमा नही कराने के कारण उन्हें जुलाई माह की खाद्य सामग्री वितरण से रोकी गई है। इन सभी परिवारों के द्वारा आधार नम्बर जमा करने पर उन्हें आगामी माहांे में दो माह का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग के अधिकारी ने संबंधितों से आग्रह किया कि वे आधार पंजीयन जमा कराने में सहयोग प्रदान करें। 

38 हजार की देशी मदिरा जप्त 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जिले में अवैध मदिरा विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु विशेष पहल की जा रही है उनके द्वारा निरीक्षण दल भी गठित किए गए है जिला आबकारी अधिकारी श्री एलएन शुक्ला ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के प्राप्त सूचना के आधार पर विदिशा नगर के विभिन्न स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर करीब 38 हजार रूपए की देशी मदिरा जप्त की गई है। संबंधितों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत दण्डनीय अपराध प्रकरण कायम किए गए है। उक्त कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी श्री एमके तिवारी और श्री राहुल ढोके के अलावा आबकारी मुख्य आरक्षक श्री विश्वनाथ सिंह तोमर के अलावा आरक्षक श्री बृजेश बघेल, श्री शिवलाल चिढ़ार, श्री राहुल राठौर, श्री पवन गौर और श्री प्रमोद धुर्वे के द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: