बाढ़ का पानी पटरी पर आने से ट्रेनों का हरसा-मानसी रेल खंड पर परिचालन रद्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 जुलाई 2016

बाढ़ का पानी पटरी पर आने से ट्रेनों का हरसा-मानसी रेल खंड पर परिचालन रद्द

wate-on-tack-tain-suspended-in-biha
समस्तीपुर 24 जुलाई, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के फनगो हॉल्ट के निकट कोसी नदी के पानी से रेल पटरी की हो रही कटाव को देखते हुए आज से आठ प्रमुख ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है । अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने यहां बताया कि फनगो हॉल्ट के निकट कोसी नदी में आये उफान के कारण रेल पटरी की हो रही कटाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है । ट्रेनों का परिचालन भाया समस्तीपुर ,खगड़िया और बरौनी स्टेशन से किया जायेगा । अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि फनगो हॉल्ट के निकट कोसी नदी से भीषण कटाव जारी है जिसके कारण मानसी-सहरसा रेल खंड के बीच ट्रेनों का परिचालन कल देर रात से ही ठप है । उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें 15531 सहरसा-अमृतसर ,15279 सहरसा-आनंद बिहार, 55555 और 55554 सवारी गाड़ी शामिल है । श्री पांडेय ने कहा कि इसके अलावा 12203 गरीब रथ को समस्तीपुर ,15210 अमृतसर -सहरसा को बरौनी स्टेशन से आज चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा रेलवे के अभियंताओं के साथ फनगो हॉल्ट के कटाव स्थल पर कैंप कर निरोधात्मक कार्य में लगे है । 

इसबीच किशनगंज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में जारी व्यापक वर्षा के कारण जिले के धिगलबैंक ,टेढ़ागाछ ,पोठिया,ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज प्रखंड के कई गांवों के निचले इलाकों में बूढ़ी कनकई , कनकई, मेची और महानंदा नदी का पानी प्रवेश कर गया है । बाढ़ का पानी फैल जाने से इन इलाकों के लोग उंचे और सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर गये है । बाढ़ के कारण कई स्थानों पर सड़क ,पुल-पुलिया के ध्वस्त हो जाने से यातायात भी प्रभावित हो गया है । कोचाधामन प्रखंड में कई स्थानों पर बाढ़ का पानी फैल जाने से सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है । जिलाधिकारी पंकज दिक्षित ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा राहत बल की तैनाती की है । जिले में डेढ़ लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि कल तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए सभी प्रखंड पदाधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है । प्रभावित लोगों के बीच आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है । 

कोई टिप्पणी नहीं: