गांधीनगर, 03 अगस्त, गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राज्यपाल ओ पी कोहली को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वर्ष 2014 के मई माह में श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के कारण उनकी उत्तराधिकारी के तौर पर राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी श्रीमती पटेल ने गत एक अगस्त को सत्तारूढ भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा था। उन्होंने पार्टी की ओर से 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद मंत्री पद पर नहीं रहने की परंपरा का उल्लेख करते हुए नयी पीढी को मौका देने के लिए इस्तीफा देने की बात कही थी। भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर हुई बैठक में उनके इस्तीफे की पेशकश को स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद वह शाम पांच बजे यहां राजभवन आयीं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने को कहा है। संसदीय बोर्ड के निर्णय के अनुरूप कल यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तथा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे की मौजूदगी में होने वाली पार्टी विधायक दल की बैठक में श्रीमती पटेल के उत्तराधिकारी का चयन होगा।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
Home
देश
आनंदीबेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रहेगी कार्यकारी मुख्यमंत्री
आनंदीबेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रहेगी कार्यकारी मुख्यमंत्री
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें