चार दिवसीय पंचायती राज प्रशिक्षण शिविर आरम्भ
अरुण कुमार मटिहानी,बेगुसराय। बी•एस•एस•कॉलेजियट उच्च विद्यालय में चल रहे पंचायती राज प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरे दिन के द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।इस कार्य क्रम का उदघाटन दिनांक 2 अगस्त 2016 को डी डी सी कंचन कपूर दीप प्रज्वलित कर किया।उदघाटन में उपस्थित कॉलेजिएट स्कुल के प्राचार्य और डी पी आर ओ संजय वर्मा उपस्थित थे।दिप प्रज्वलित के बाद कुमकुम कुमारी द्वारा स्वागत गान के बाद संजय वर्मा ने विभिन्न प्रखण्डों से प्रशिक्षण के लिए आए हुए मुखिया,जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य, सरपंच और पंचो को संबोधित करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण में अधिकार और कार्यतव्य के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा,इस प्रशिक्षण में होने वाले सभी खर्च बिहार सरकार वहन करेगी।इसके बाद डी डी सी ने सभी प्रशिक्षुकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पंचायती राज योजनाओं में कोई ज्यादा फेर बदल नहीं हुआ है सभी वैसे ही हैं।आपलोगों को जिला स्तर पर जो प्रशिक्षण दिया जाएगा उसमे मुख्य रुप से आपलोगों को बैंक खाता क्रियान्वयन योजना,संगहरण,जो लोग ठीक से नहीं करते हैं,व्यवहारिक तौर पर आप लोगों को इन्ही सारी बातों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।सरकार का नियम क्या होता है,ग्राम कचहरी क्या होता है,उसके क्या क्या कार्य हैं इन सभी का प्रशिक्षण अनिवार्य है।चुनाव में जब जीत कर आते हैं तो अपना अधिकार ढूंढने लगते हैं,परंतु शायद उन्हें पता नहीं की अधिकार से ज्यादा महत्व्पूर्ण है हमारा कार्य और यह सब कैसे होगा इसका प्रशिक्षण लें और अपने अपने स्तर से लोगों को भी प्रशिक्षित करें।इस प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा जिलास्तरीय प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर जिलास्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए प्रशिक्षकों द्वारा ब्लॉकस्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी चलाया जाएगा।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने हेतु एस एल टी के 08 पदाधिकारी जो पटना से आए हुए हैं,वे हैं रामरक्षी ठाकुर,कौशल किशोर,अरविन्द शर्मा आदि।डी एल टी जो प्रशिक्षण लेंगे उनकी संख्याँ 72 है वे हैं पूनम कुमारी स्मार्ट,अशोक कुमार,सुबोध कुमार शर्मा,कुशेश्वर पोद्दार,राहुल कुमार आदि।उपरोक्त सारी बातों की जानकारी डी एल टी उपेन्द्र साह ने दी।ज्ञायव्य हो की यह कार्यक्रम दिनांक 05 अगस्त 2016 तक चलेगी।यह प्रशिक्षण शिविर आवासीय है।पंचायत जन प्रतिनिधि अपने कार्य को सुचारू और विधि सम्मत कर सकें जनता के लिए यही इस प्रशिक्षण का मुख्य उधेश्य है।
सरपंच,न्याय सचिव एवं न्याय मित्रों की बैठक
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।आज बेगुसराय प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी,रवि शंकर द्वारा किए बैठक में बेगुसराय प्रखण्ड के सभीसरपंच,न्याय सचिव और न्याय मित्र उपस्थित हुए,जिसमें तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।प्रत्येक पंचायत में ग्राम कार्यालय की व्यवस्था एवं भाड़े पर चल रहे कार्यालय को देय राशि पर ,न्यायमित्रों और सचिवों के रिक्त हुए पदों पर समायोजन पर,न्याय सचिवों और न्यायमित्रों के बकाए राशि के भुगतानों पर विचार किया गया।इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ पंचायती राज पदाधिकारी,राजकुमार मांझी भी उपस्थित थे।अब उक्त कार्यकर्मो में जिन जिन मुद्दों पर विचार हुआ उसको अमली जामा कब तक पहनाया जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें