ब्राजील को नेमार से चाहिये पहला फुटबॉल गोल्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

ब्राजील को नेमार से चाहिये पहला फुटबॉल गोल्ड

brazil-hope-first-gold-in-olympic-football
रियो डी जेनेरो, 03 अगस्त,, पांच बार का विश्व चैंपियन ब्राजील अपनी मेजबानी में हो रहे रियो ओलंपिक में पहली बार फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतने के लिये बेताब है और इसके लिये उसकी तमाम उम्मीदें बार्सिलोना के स्टार नेमार पर लगी हैं। ब्राजील की टीम ओलंपिक इतिहास में अभी तक एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीत पायी है। दो साल पहले विश्व कप सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 1-7 से मिली हार के जख्म ब्राजीली फुटबॉल प्रेमियों की रूह पर अब भी ताजा हैं। इसके बाद टीम इस वर्ष जून में कोपा अमेरिका से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थीं। बार्सिलोना और ब्राजील फुटबॉल महासंघ के बीच हुए करार के तहत नेमार कोपा अमेरिका कप में नहीं खेले ताकि वह ओलंपिक में खेल सकें। ब्राजील के नये कोच रोजेरियो माइकल ने कहा,“ मैं नेमार पर निर्भर रहना चाहता हूं। विश्व का कौन सा कोच उन्हें अपनी टीम में नहीं रखना चाहेगा। वह काफी प्रतिभाशाली है और टीम के सभी खिलाड़ी उनसे बहुत प्यार करते हैं।” नेमार उस टीम का हिस्सा थे जिसे 2012 के लंदन ओलंपिक के फाइनल में मैक्सिको के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम काे ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसे ब्रासिलिया में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है। हालांकि नेमार की मैदान पर आक्रामकता उन्हें कई बार मुश्किलों में भी डाल देती है। नेमार को पिछले डेढ़ साल के भीतर खराब व्यवहार के लिये पांच बार रेड कार्ड दिखाया जा चुका है। नेमार रियो के लिये घोषित ब्राजील के फुटबाल टीम में 23 वर्ष से अधिक की उम्र के तीसरे खिलाड़ी हैं। ओलंपिक में एक टीम में 23 साल से अधिक उम्र के एक खिलाड़ी ही रखे जा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: