नयी दिल्ली, 03 अगस्त, ओलंपिक खेलों की 200 मीटर स्पर्धा में 36 वर्षों के अंतराल के बाद क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट धर्मबीर सिंह खेलों के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले डोपिंग में पकड़े गये हैं और उन्हें रियो डी जेनेरो जाने से फिलहाल रोक दिया गया है। भारत का बाकी एथलेटिक्स दल रियो में खेल गांव पहुंच गया है। भारत के किसी भारतीय धावक ने 200 मीटर दौड़ में 36 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया लेकिन डोप में पकड़े जाने से उनके ओलंपिक में उतरने को लेकर सवालिया निशान लग गया है। धर्मबीर डोपिंग में पकड़े जाने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले शाट पुटर इंद्रजीत सिंह के भी दोनों नमूने फेल हो गये थे। एथलेटिक्स में एक ओर जहां भारतीय दल का बुधवार को रियो डी जेनेरो स्थित खेल गांव में आधिकारिक स्वागत किया गया तो वहीं दूसरी ओर धर्मवीर को रियो जाने से फिलहाल रोक दिया गया है। धर्मवीर को मंगलवार सुबह रियो रवाना होना था लेकिन बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी(नाडा) द्वारा कराये गये डोप टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। पिछले कुछ दिनों से पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट के विवाद के कारण भारतीय उम्मीदों को झटका लगा था। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई और अब वह ओलंपिक में उतरेंगे।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
धर्मबीर डोप टेस्ट में फेल, नहीं गये रियो
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें