दुबई 03 अगस्त, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम् से 226 भारतीयों समेत कुल 300 लोगों को लेकर रवाना हुआ एमिरेट्स एयरलाइंस का विमान दुबई में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालाँकि, सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्यों के सुरक्षित होने की खबर है। विमान संख्या ईके521 (बोइंग 777) ने त्रिवेंद्रम् अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज सुबह 10.19 बजे उड़ान भरी थी। इसे दुबई हवाई अड्डे पर 12.50 बजे उतरना था। उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके अगले हिस्से में आग लग गई। विमान में 282 यात्री तथा चालक दल के 18 सदस्य सवार थे। इनमें 226 भारतीय, 24 ब्रितानी तथा संयुक्त अरब अमीरात के 11 नागरिक शामिल हैं। अन्य में छह अमेरिका, छह सऊदी अरब, पाँच तुर्की, चार आयरलैंड,ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, मलेशिया तथा थाईलैंड के दो-दो और क्रोएशिया, मिस्र, बोस्निया हर्जेगोबिना, लेबनान, फिलिपिंस, दक्षिण अफ्रीका, स्विटजरलैंड तथा ट्यूनेशिया से एक-एक हैं। एयरलाइंस ने बताया कि उसने विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए अमेरिका में हेल्पलाइन 0018113502081, ब्रिटेन में 00442034508853 तथा संयुक्त अरब अमीरात में 8002111 स्थापित की है।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
एमिरेट्स का विमान दुबई में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 300 यात्री सुरक्षित
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें