नयी दिल्ली 04 अगस्त, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) की बैठक में हिस्सा लेने गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान में अपमान हुआ है और इस पर पाकिस्तान से कड़ी आपत्ति जतायी जानी चाहिए। श्री रमेश ने कहा कि पाकिस्तान में हमारे गृहमंत्री का विरोध हुआ है और यह गलत है।
पाकिस्तान में गृहमंत्री के साथ हुए व्यवहार को उन्होंने घोर आपत्तिजनक बताया और कहा कि इससे हमारे गृहमंत्री का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं की जा सकती है। यह देश के गृहमंत्री के अपमान का सवाल है और इस बारे में संसद में विस्तार से जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में गृहमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। इस बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत की आपत्ति भेजी जानी चाहिए और इस स्थिति से देश की जनता को अवगत कराया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें