ब्राजीली तड़के के साथ भारतीय दल का खेल गांव में स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

ब्राजीली तड़के के साथ भारतीय दल का खेल गांव में स्वागत

india-team-welcome-in-rio
रियो डी जेनेरो,03 अगस्त, ब्राजील की संस्कृति, यहां के संगीत ,नृत्य और उत्साह से भरे माहौल के बीच आधिकारिक समारोह आयोजित कर खेल गांव में भारतीय एथलीट दल का स्वागत किया गया। पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले 31वें ओलंपिक खेलों के लिये भारतीय एथलीट दल मेजबान शहर रियो डी जेनेरो के खेल गांव पहुंच गया है। भारतीय दल के यहां स्वागत के लिये आयोजकों ने आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। खिलाड़ी इस दौरान अपने अाधिकारिक सफेद ट्रैक सूट में नजर आये। भारतीय दल के लिये आयोजित यह कार्यक्रम करीब 45 मिनट तक चला जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरायणस्वामी रामचंद्रन और दल प्रमुख राकेश गुप्तान खेल गांव के मेयर, पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी तथा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जैनेथ आर्केन भी मौजूद थे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को तोहफे में दो चांदी के हाथियों का जोड़ा तथा आईओए के मुहर वाला एक मोर भी भेंट किया। 


इस रंगारंग कार्यक्रम में ब्राजील का संगीत अौर लोक नृत्य प्रमुख था। इसके बाद खेल गांव के मेयर आर्केन ने रियो में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये अपना संबोधन भी दिया। ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे कई खिलाड़ी पहले ही खेल गांव आ चुके हैं। लेकिन यह भारतीय दल के लिये आधिकारिक कार्यक्रम था जिसमें निशानेबाज जीतू राय, प्रकाश ननजप्पा, गुरप्रीत सिंह, चैन सिंह, मनप्रीत कौर , महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी मौैजूद रहीं। वहीं कुछ भारतीय एथलीट अपनी ट्रेनिंग के कारण यहां नहीं पहुंच सके। भारत ने रियो ओलंपिक में इस बार 120 सदस्यीय दल उतारा है जो उसका अब तक का सबसे बड़ा दल है। ये खिलाड़ी 15 विभिन्न खेलों में पदक पर दांव लगाएंगे। भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में छह पदक जीते थे जिनमें से दो रजत और चार कांस्य थे। ओलंपिक गांव को आधिकारिक रूप से एक सप्ताह पहले 24 जुलाई को खोल दिया गया था। इस खेल गांव में 31 इमारतें हैं जहां विभिन्न देशों के एथलीट ठहरे हुये हैं। इनमें से भारतीय दल 31वें नंबर की इमारत में ठहरा है जिसमें 3604 अपार्टमेंट हैं। इस खेल गांव में करीब 17 हजार एथलीटों और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: