काठमांडू,03 अगस्त, नेपाल की संसद ने पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड को नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली के पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इस्तीफा देने के कारण प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव कराया गया और नेपाली कांग्रेस के समर्थन से 61 वर्षीय श्री प्रचंड इस हिमालयी देश के अगले प्रधानमंत्री बने। वर्ष 1990 के बाद से वह देश के 24 प्रधानमंत्री है। श्री प्रचंड पहली बार वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री बने थे। संसद के स्पीकर ओनसारी घार्टी ने बताया कि 595 सदस्यीय संसद में 573 मत पड़े जिनमें से 363 वोट श्री प्रचंड के पक्ष में गए। श्री प्रचंड सत्ता हस्तांतरण समझौते के तहत इस पद तक पहुंचे है। इस समझौते के तहत वर्ष 2018 में आम चुनाव से पहले नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा श्री प्रचंड का स्थान ले सकते है। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेन्टर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए कल अपना नामांकन पत्र भरा था और क्योंकि श्री प्रचंड के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया तो ऐसे में उनका अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय था। श्री प्रचंड के नाम का प्रस्ताव नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा तथा समर्थन माओवादी नेता कृष्णा बहादुर म्हारा ने किया। श्री प्रचंड के नाम का समर्थन संघीय लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा, संघीय समाजवादी मंच नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, तराई मोर्चा लोकतांत्रिक पार्टी के नेता सर्वेन्द्र नाथ शुक्ल तथा सद्भावना पार्टी के नेता लक्ष्मण लाल कर्ण ने भी किया। गठबंधन के साथ 39 सांसद है।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
माओवादी नेता प्रचंड बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें