नयी दिल्ली, 03 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में एक समान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने वाले एवं भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण माने जा रहे ऐतिहासिक संविधान (122वां संशोधन) विधेयक 2014 के आज राज्यसभा में पारित होने पर सभी दलों के नेताओं को बधाई देते हुये कहा कि यह विधेयक सहकारी संघवाद का उत्कृष्ट उदाहरण है। श्री मोदी ने ट्विट कर कहा “ राज्यसभा में जीएसटी विधेयक के पारित होने के ऐतिहासिक अवसर पर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। 21 वीं सदी में भारत को एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के फैसले के लिये हमारे सांसद बधाई के पात्र हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा “हम एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के लिए सभी दलों और राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिससे देश के सभी लोगों को लाभ हो और एक जीवंत एवं एकीकृत बाजार को बढावा मिल सके। यह मेक इन इंडिया और निर्यात को बढावा देगा जिससे रोजगार के अवसर बढेंगे और राजस्व में भी वृद्धि होगी। हम एक साथ मिलकर देश को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
जीएसटी विधेयक पारित होने पर मोदी ने नेताओं को दिया धन्यवाद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें