पटना 04 अगस्त, बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र आज अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मॉनसून सत्र में सदन के संचालन में सभी सदस्यों के सहयोग के लिये अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र के दौरान कुल पांच बैठके हुयी । बैठक के दौरान कुल 13 विधेयकों को मंजूरी प्रदान की गयी ।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान जिन विधेयकों को मंजूरी प्रदान की गयी उनमें उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 ,बिहार लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक 2016 ,बिहार विधि निरसन (जो आवश्यक अथवा सुसंगत नहीं रह गये हैं ) विधेयक 2016 , बिहार मूल्यवर्द्धित कर (संशोधन) विधेयक 2016 , बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2016 , बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन विधेयक 2016, बिहार मोटर वाहन कराधान (संशोधन) विधेयक 2016 , बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2016 और बिहार कृषि विश्वविद्यालय (निरसन) विधेयक 2016 शामिल है । बाद में अध्यक्ष ने सदन की बैठक को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी ।
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सदन के संचालन के लिये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सत्र के दौरान कुल पांच बैठके हुयी । बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये जाने के साथ सदस्यों ने जनहित के कई मामलों को भी सदन में उठाया । इसके बाद उन्होंने सदन की बैठक को अनिश्चित काल के लिये स्थगित किये जाने की घोषणा की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें