नयी दिल्ली,03 अगस्त, डोपिंग दंगल जीतने वाले पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलंपिक में उतरने को लेकर तकनीकी पेच भी आखिर हट गया है और कुश्ती की वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने नरसिंह को ओलंपिक में उतरने के लिये हरी झंडी दिखा दी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में नरसिंह को रियो ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताआें में उतरने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही नरसिंह के 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में उतरने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती 19 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुये बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ बातचीत कर नरसिंह को रियो ओलंपिक भेजने पर फैसला कर लिया जाएगा। बृजभूषण ने कहा“ देश नरसिंह से ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद करता है और भारतीय कुश्ती संघ इस पहलवान की तैयारी से पूरी तरह संतुष्ट है। लेकिन ओलंपिक शुरू होने के चंद दिन पहले जिस प्रकार साजिश के तहत इस पहलवान को डोपिंग के मामले में फर्जी ढंग से फंसाया गया उससे नरसिंह की तैयारी पर असर पड़ा है। फिर भी पहलवान और कुश्ती संघ अब इस संकट से निकलकर लगातार यह कोशिश कर रहा है कि रियो ओलंपिक में कुश्ती को पिछले ओलंपिक से ज्यादा पदक मिलें।”
नरसिंह यादव पर डोप के आरोपों में फंसने के बाद पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन लंबी चली सुनवाई के बाद सोमवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी(नाडा) ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन नरसिंह के रियो में उतरने को लेकर तकनीकी पेच फंसा हुआ था और उनके ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा बनने को लेकर वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से अनुमति की जरूरत थी। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक से दो दिन पहले बुधवार को नरसिंह को इन खेलों में भारतीय दल का हिस्सा बनने के लिये अनुमति दे दी। वैश्विक संस्था से हरी झंडी की जब यह खबर भारतीय कुश्ती संघ और भारतीय ओलंपिक संघ को मिली तो बृजभूषण ने कहा कि 74 किग्रा भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व नरसिंह करेंगे। कुश्ती महासंघ ने नाडा की क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह का नाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को भेज दिया था। इससे पहले डोपिंग प्रकरण के दौरान कुश्ती संघ ने विकल्प के तौर पर प्रवीण राणा का नाम विश्व संस्था को भेजा था। लेकिन एक अगस्त को नाडा का फैसला आने के बाद नरसिंह को डोपिंग के आरोप का दोषी नहीं पाया गया।
इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने विश्व संस्था से 74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह को ओलंपिक में खेलने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया था। कुश्ती महासंघ के अनुरोध और नाडा के फैसले की गहन समीक्षा के बाद विश्व संस्था ने नरसिंह को ओलंपिक सहित अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताआें में हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान कर दी। इस खबर के बाद से ही कुश्ती महासंघ और भारतीय पहलवानों में हर्ष का माहौल है। बृजभूषण ने कहा“ हम आज ही आईओए के साथ बातचीत कर नरसिंह को रियो ओलंपिक भेजने पर फैसला कर लेंगे।” हालांकि इस बीच खबर यह भी है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी(वाडा) ने नरसिंह को डोपिंग आरोपों से बरी किये जाने के मामले पर संज्ञान लेते हुये इसकी समीक्षा करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने भी कहा था कि नरसिंह के मामले से जुड़ा कोई भी पक्ष जिसमें वाडा भी शामिल है खेल की सबसे बड़ी अदालत (कैस) में 21 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें