पटना 04 अगस्त, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर आम आदमी के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा कर सरकार संविधान की मूलभावना के साथ छेड़छाड़ कर रही है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी कानून की आड़ में काला कानून राज्य की जनता पर थोपना चाहती है। यह सरकार आम आदमी के अधिकारों का हनन कर रही है। नये शराबबंदी कानून में राज्य की पुलिस को असीम अधिकार दिया गया है। इस अधिकार का पुलिस दुरुपयोग करेगी और किसी को भी फंसा कर परेशान कर सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस काला कानून को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की। सांसद ने राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राजधानी पटना में बुधवार को अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे दलित छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी तरह खगड़िया में भी दलितों के उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं। उन्होंने दोनों मामलों की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में बढ़ते दलित उत्पीड़न और शराबबंदी पर काला कानून के खिलाफ छह अगस्त को राजभवन मार्च करेगी और 12 अगस्त जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें