ब्रासिलिया, 03 अगस्त, दुनिया के महान फुटबालर पेले को अपने देश ब्राजील की मेजबानी में हो रहे ओलंपिक खेलों में ज्योति प्रज्ज्वलन करने के लिये आमंत्रित किया गया है लेकिन इस बेहद अहम मौके पर आने के लिये पेले के पास समय नहीं है और उन्होंने अपने ढेरों प्रायोजनों के मद्देनजर फिलहाल इस पर हामी नहीं दी है। ओलंपिक खेलों में महज कुछ घंटों का समय बचा है और दुनिया के इस सबसे बड़े खेल महाेत्सव की शुरूआत पांच अगस्त से रियो डी जेनेरो में होने जा रही है जहां माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में मशाल से ज्योति प्रज्ज्वलित करने के बाद 31वें ओलंपिक खेलों का आरंभ होगा। इस बेहद शुभ अवसर पर ब्राजील के महान फुटबालर पेले को यह सम्मान दिया जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा है कि वह फिलहाल काफी व्यस्त हैं और अपने प्रायोजकों से चर्चा करने के बाद ही इस ओलंपिक ज्योति प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पेले ने एक चैनल से कहा“ मेरे कुछ करार हैं अौर मुझे उनका पालन करना है। मुझे अमेरिकी कंपनी से बात करनी होगी कि वह अोलंपिक आयोजन समिति के इस निमंत्रण को स्वीकार कर सकते हैं या नहीं।” इस अमेरिकी कंपनी के पास पेले के नाम के ब्रांड के अधिकार हैं।
75 वर्षीय फुटबालर ने कहा“ एक ब्राजीली होने के नाते मुझे ऐसा करने में आनंद आएगा।” पेले ने अपने देश को तीन बार विश्वकप जीतने में मदद की थी।” पेले ने वर्ष 1969 में माराकाना स्टेडियम में ही अपना 1000वां गोल दागा था। पेले ने साथ ही बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक और ब्राजीली समिति के प्रमुख आर्थर नुजमान ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक खेलों की ज्योति प्रज्ज्वलित कर इन खेलों का शुभारंभ करने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वह रियो उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें अपने एक प्रायोजन दौरे को टालना पड़ सकता है। पेले को ब्राजील ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक महान खिलाड़ी माना जाता है जिन्होंने चार बार विश्वकप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और उसमें से तीन बार 1958 स्वीडन विश्वकप, 1962 चिली और 1970 मैक्सिको विश्वकप में जीत दर्ज की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें