दक्षेस सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद का मामला उठाएंगे राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

दक्षेस सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद का मामला उठाएंगे राजनाथ

rajnath-arrives-for-saarc-meet-to-seek-anti-terror-cooperation
इस्लामाबाद, 03 अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सदस्य देशों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां पहुंचे। सम्मेलन में वे सीमा पार आतंकवाद ,नशीले पदार्थों की तस्करी और क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठाएंगे। इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर श्री सिंह की अगवानी पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले और दक्षेस के महासचिव अर्जुन बहादुर थापा ने की। श्री राजनाथ सिंह जैसे ही यहां पहुंचे, उनका विरोध करने के लिये आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और विभिन्न धार्मिक और आतंकवादी संगठन के सदस्य वहां हवाई अड्डे के बाहर जमा हो गये और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने सम्मेलन के अायाेजन स्थल के बाहर भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भारत पर कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगा रहे थे। श्री सिंह का पाकिस्तान दौरा दोनों देशों के बीच पिछले कुछ सप्ताह से जारी भारी तनाव के बीच हो रहा है। गत आठ जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद सेना की कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने को लेकर दोनाें देशों के बीच जुबानी जंग जारी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री सिंह पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय वार्ता में भाग नहीं लेंगे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह केवल दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे हालांकि सम्मेलन से इतर दक्षेस के सदस्य देशों के साथ किसी तरह की संक्षिप्त एवं अनौपचारिक बातचीत से इनकार नहीं किया गया है। पठानकोट हमले के बाद किसी भी भारतीय मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा है।

कोई टिप्पणी नहीं: