नयी दिल्ली, 03 अगस्त, केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं की दर में पचास फीसदी तक की कमी लाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत संसद में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2016 लाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस विधेयक का मकसद देश में हर साल होने वाली पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सड़क दुर्घटनाओं में हर साल डेढ लाख लोग मारे जाते हैं। सड़क सुरक्षा के लिए राजस्थान के सड़क परिवहन मंत्री युनुस खान की अध्यक्षता में देश के 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों का एक मंत्रिसमूह गठित किया गया था। इस समूह की तीन बैठकें हुई हैं और उसने तीन अंतरिम रिपोर्ट इस संबंध में सरकार को सौंपी है। इस विधेयक में सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर दस लाख रुपये तक के मुआवजे का प्रावधान है। इस विधेयक में 28 नयी धाराएं जोड़ी गयी हैं। विधेयक का उद्देश्य में सड़क परिवहन परदृश्य में बदलाव लाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में बड़े स्तर पर कमी लायी जा सके।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
सड़क सुरक्षा मोटर वाहन संशोधन विधेयक लाने को मंजूरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें