नयी दिल्ली 03 अगस्त, कांग्रेस ने आज फिर दोहराया कि देश में वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) कर की मानक दर 18 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए और सरकार यह आश्वासन दे कि जीएसटी को लागू करने के लिए लाए जाने वाले केन्द्रीय जीएसटी और अंतरराज्यीय जीएसटी विधेयकों में 18 फीसदी मानक दर का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जायेगा। राज्यसभा में जीएसटी से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी जीएसटी के विचार का विरोध नहीं किया। कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य यह है कि यह कर इस तरह से लागू किया जाना चाहिए कि लोगों पर महंगाई की बेतहाशा मार न पडे। उन्होंने कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट में राजस्व निरपेक्ष दर (आरएनआर) को 15 से साढे पन्द्रह प्रतिशत और जीएसट की मानक दर 18 फीसदी रखने की सिफारिश की गयी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भी यही मानना है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए मानक दर 18 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि 70 फीसदी वस्तुएं मानक दर के दायरे में ही रहेंगी और इससे महंगाई की दर अपेक्षाकृत काबू में रहेगी। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि यदि जीएसटी की दर 23 या 24 फीसदी निर्धारित की जाती है तो इस कर को लागू करने का उद्देश्य ही विफल हो जायेगा । सेवा कर की दर बढने से बेतहाशा महंगाई तो बढेगी ही लोग करों की चोरी करना भी शुरू कर देंगे और इसका असर राजस्व संग्रहण पर बढेगा।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
जीएसटी की मानक दर 18 फीसदी से अधिक मंजूर नहीं : चिदम्बरम
Tags
# देश
# राजनीति
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें