हाजीपुर 03 अगस्त, बिहार में इंटरमीडियेट फर्जीवाड़ा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विज्ञान संकाय के तीसरे टॉपर बनाये गये राहुल राज को वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि टॉपर फर्जीवाड़ा मामले की जांच कर रही एसआईटी , पटना की एक टीम ने कल देर रात जिले के चांदपुरा आउट पोस्ट क्षेत्र से राहुल को गिरफ्तार कर लिया । राहुल अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था । सूत्रों ने बताया कि राहुल मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है । गिरफ्तार छात्र को एसआईटी की टीम पटना लेकर चली गयी है । विज्ञान संकाय से एक अन्य टॉपर बनाये गये सौरभ श्रेष्ठ अभी तक भूमिगत है और एसआईटी उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है । फर्जीवाड़ा मामला उजागर होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में विशेषज्ञों की एक टीम ने सौरभ श्रेष्ठ और राहुल राज का साक्षात्कार लिया था जिसमें उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया था । इसके बाद परीक्षा समिति ने सौरभ और राहुल के परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया था ।
गुरुवार, 4 अगस्त 2016
वैशाली जिले से विज्ञान संकाय का तीसरा टॉपर राहुल गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें