प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन से स्कूली बच्चो को परिचय कराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 सितंबर 2016

demo-image

प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन से स्कूली बच्चो को परिचय कराया

  • जन जाग्रति अभियान में  11 सौ बच्चों को जीवन जीने की कला  बताई 

14242500_687256998105157_8366914281499614155_o
छतरपुर -  भारतीय संस्कृति ,और संस्कारो की रक्षा को लेकर महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में 1 जुलाई 16 से संचालित    जन जाग्रति अभियान के तहत  गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय संगठन द्वाराआज 17 सितम्बर को      प्रधानमंत्री के संघर्षमय जीवन से स्कूली बच्चो को परिचय कराया  बच्चो को स्कूलों में टाफियां वितरण की गई। नौगांव जनपद के ग्राम करतोल में कक्षा 1 से 5 तक के 53 बच्चो के बीच समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने उनको प्रोत्साहित किया , उनके गीत ,कविताओ को सुना।   माध्यमिक शाला बड़ागांव में 260 बच्चो को शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,समरसता ,समाज बिषय के साथ -शठ बेटी बचाओ अभियान पीजे विचारो का आदान प्रदान किया गया. दोपहर बाद ग्राम पुतरया -पचवारा   माध्यमिक शाला में 220 बच्चो को जीवन शैली ,दिनचर्या के साथ उत्तम शिक्षा ग्रहण करने पर जागृति किया गया..  गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय संगठन द्वारा भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संघर्षमय जीवन के इतिहास को बच्चो के बीच रखते हुए उनके 67 वें जन्म दिवस पर बच्चो को टाफियां वितरण की गई।  

हाई स्कूल दौरिया के प्रधान अध्यापक श्री व्ही  के गुप्ता ने अपने स्टाफ श्रीमती फूल देवी अहिरवार श्रीमती वीणा आर्या श्रीमती बबिता रैकवार श्री अल्पना सक्सेना श्रीमती संजू कुरील श्रीमती सुनीता राय कुमारी रानू चतुर्वेदी  राजू अनुरागी जी के साथ समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले समाजसेवी श्री खेम चंद्र रैकवार का संस्था की ओर से स्वागत किया।  इस अवसर पर समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने सभी शिक्षण संस्थाओ ने कन्या पूजन किया ,संस्था प्रमुख का अभिनंदन व सम्मान किया. साहित्य का वितरण किया।  इस संस्था के 380 सौ बच्चों को जीवन जीने की कला  बताई।   संस्था प्रमुख्य ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *