केंद्र में बडे प्रशासनिक फेरबदल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

केंद्र में बडे प्रशासनिक फेरबदल

नयी दिल्ली 23 नवंबर, सरकार ने आज बडे प्रशासनिक फेरबदल के तहत 19 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में नियुक्त किया । कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यहां अपनी बैठक में इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है । यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश काडर के 1981 बैच के अधिकारी अनिल स्वरूप को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा का सचिव बनाया गया है जबकि उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी केवल कुमार शर्मा को नया उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है । 

श्री स्वरूप को श्री सुभाष चंद खुटियां के स्थान पर सचिव बनाया गया है जबकि श्री शर्मा श्री विनयशील ओबेराय की सेवानिवृत्ति के बाद उच्च शिक्षा सचिव बनाये गये हैं । खेल विभाग के सचिव राजीव यादव को संसदीय कार्य विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है । वह उत्तर प्रदेश काडर के 1982 के अधिकारी प्रकाश कुमार झा के स्थान पर सचिव बनाये गय हैं जबकि श्री झा गृह मंत्रालय में राजभाषा विभाग के सचिव बनाये गये हैं । श्री झा 1981 बैच के अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो आदिवासी मामले विभाग में ओएसडी बनाये गये हैं । राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव चंद्रा को अनुसूचित जनजाति आयोग का सचिव बनाया गया है । सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव सुशील कुमार को कोयला मंत्रालय का सचिव बनाया गया है । वह श्री अनिल स्वरूप का स्थान लेंगे । लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के निदेशक राजीव कपूर को नवीन एवं नवीकरणीय उूर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है । एड्स कंट्रोल संगठन के महानिदेशक एन एस कांग को दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग का सचिव बनाया गया है । 

श्रीमती उपमा चौधरी को श्री राजीव कपूर की जगह लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है । संघ लाेकसेवा आयोग के सचिव आसाराम सिहाग को जन शिकायत विभाग का सचिव बनाया गया है । भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ई श्रीनिवास को सचिव पद का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है । नीति आयोग के विशेष सचिव युद्धवीर सिंह मलिक को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है । गृह मंत्रालय के विशेष सचिव संजीवनी कुट्टी काे सीमा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है । इस्पात विभाग की विशेष सचिव श्रीमती भारती एस सिहाग को उर्वरक विभाग का सचिव बनाया गया है । ग्रामीण विकास मंत्रालय की विशेष सचिव सीमा बहुुगुणा को सार्वजनिक उद्वम विभाग का सचिव बनाया गया है । महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष सचिव प्रीति सुदान को खाद्व एवं जनवितरण विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि भूमि संसाधन विभाग के विशेष सचिव के पी कृष्णन काे काैशल विकास एवं उद्वमशीलता विभाग का सचिव बनाया गया है । सार्वजनिक उद्वम विभाग के सचिव अमी सिंह लुइखम को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव बनाया गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं: