लातेहार 23 नवम्बर, झारखंड में उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के छह उग्रवादी मारे गये तथा कई अन्य के घायल होने की सूचना है । लातेहार के पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने यहां बताया कि माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान करमडीह गांव के जंगल में कोयल नदी के किनारे उग्रवादियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलायी । उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में छह नक्सली मौके पर ही मारे गये । श्री बिरथरे ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है जिन्हे उनके साथ जंगल में लेकर फरार हो गये हैं । उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक इंसास रायफल, एक कार्रवाइन , पुलिस से लुटी गयी एक एस.एल.आर और तीन रायफल के अलावा करीब 400 कारतूस बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में स्थानीय पुलिस के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे । उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है । मुठभेड़ में मारे गये उग्रवादियों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है ।
गुरुवार, 24 नवंबर 2016
झारखंड के लातेहार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गये
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें